प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, कनखल थाने में मुकदमा दर्ज, जानिए मामला…
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कनखल पुलिस के अनुसार प्रिंस निवासी आनंदमई पुरम कनखल ने तहरीर देखकर बताया कि पंकज ठुकराल, निवासी इंद्रपुरी नई दिल्ली ने 01 साल पहले आदर्श नगर रुड़की में एक प्लॉट दिखाकर उसे पर अपना मालिकाना हक बताते हुए बेचने की बात कही थी। दोनों के बीच में 30 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था, बयाने के तौर पर 7:50 लाख रुपए दिए गए थे,आरोप है कि समय बीत जाने के बाद भी आरोपी पंकज ठुकराल ने जमीन का रजिस्ट्री नहीं की, उसके बाद रकम वापस मांगी गई तो उसने एक 07 लाख की रकम का चेक दे दिया, खाते में लगाने पर पता चला कि चेक पुराना है जिसका पेमेंट नहीं हो पाया, पीड़ित प्रिंस ने थाना कनखल में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।