आपदा में मरने वालों की संख्या हुई 77, हर दिन बढ़ रही है मरने वालों की संख्या, राहत और बचाव कार्य जारी…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

देहरादून। प्रदेश में हुई आफत की बारिश के बाद आपदा से मरने वालों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को गढ़वाल मंडल में लापता दो ट्रैकरों के शव मिले हैं, 01 दिन पहले भी पांच ट्रैकरों के शव बरामद हुए थे। सभी सातों शव बरामद कर लिए गए हैं। आपदा के बाद प्रदेश भर में राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। बागेश्वर की पिंडारी ग्लेशियर में 05 लोगों के हताहत होने की सूचना है। प्रदेश भर में आपदा से मरने वालों की संख्या 77 हो गई है, आपदा के कारण फंसे पीड़ितों की लगातार मदद की जा रही है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार मरने वालों की संख्या 67 पहुंच गई है। कपकोट तहसील के पिंडारी ग्लेशियर में 34 पर्यटक, कफली ग्लेशियर में 20 स्थानीय निवासी और सुंदर टुंगा ट्रेक पर 10 विदेशी ट्रकों के फंसे होने की सूचना मिल रही है। इनमें 58 लोगों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है, अभी कई पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!