गंग ज्योति सेवा मिशन की टीम “सबला” ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए दुधमुंही बच्ची को शराबी विक्षिप्त महिला से कराया मुक्त, जानिए…

हरिद्वार। गुरुवार को गंग ज्योति सेवामिशन के संचालक  प्रोफेसर शत्रुघ्न झा को मिली सूचना पर गंग ज्योति सेवा मिशन की टीम “सबला” द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए एक बच्ची को शराबी विक्षिप्त महिला से मुक्त कराया गया। टीम को सूचना मिली कि लगभग 15 दिन से एक महिला एक बच्ची को लेकर घूम रही है तथा उसे बार-बार ट्रैफिक से भरी सड़क पर सड़क के बीच में रख देती है सबला टीम ने उस बच्ची को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग को सुपुर्द कर बड़े संघर्ष के बाद इस महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने में कामयाबी पाई।

घंटों की जद्दोजहद के बाद सुरक्षा दिलाने में कामयाबी हो पाई टीम सबला को सिस्टम से संघर्ष तब करना पड़ा जबकि गुरुवार को शहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। कृष्णा डेरी बिल्केश्वर मार्ग पर एक दूधमुँही बच्ची को एक शराबी विक्षिप्त महिला की गोद में देखा जा रहा था सूचना मिलने पर शत्रुघ्न झा ने टीम को सक्रिय कर बच्ची को उक्त महिला से मुक्त करवाया, इस मौके पर भाजपा नेत्री वंदना गुप्ता ने समाज कल्याण अधिकारी को सूचित किया और मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा वात्सल्य वासु ने बच्ची के भोजन और स्नान की व्यवस्था पास के ही एक परिवार से कराई। जबकि वह शराबी विक्षिप्त महिला भीड़ इकट्ठी होती देख वहाँ से नशे की हालत में चलती बनी, महिला के पास मौजूद देशी मंदिरा के पव्वों में से एक मौके पर ही टूट गया।

स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक अमित शर्मा ने बाल संरक्षण विभाग की टीम को बुला लिया और उन्होंने वहां पहुंचकर इस प्रकरण को मानव तस्करी से संबंधित बताया। मानव तस्करी विरोधी दल से उपनिरीक्षक गुरप्रीत कौर अपनी टीम के साथ पहुँची तब जाकर मामला शांत हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने महिला को दूधमुंही बच्ची को देशी मदिरा पिलाते देखा, नशेड़ी महिला की हरकत से बच्ची को कुछ चोटें भी आई।

इस दौरान युवा मोर्चा नेता सनी पंवार, डॉ. भव्य नारायण, पूरण, खड़ग सिंह, गौरव आर्य, अनुज करवाल, यश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!