स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित “रन फॉर गंगा” में लिया भाग…

हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘एकता दौड़’ में भाग लिया। संस्थान की निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस प्रति वर्ष 31 अक्टूबर को भारतीय स्वतंत्रता सैनानी और स्वतंत्र भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ति को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन की शुरूआत भारत सरकार द्वारा सन् 2014 में की गयी थी। इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में, राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने और सुदृढ़ करने के लिए भी मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि एसडीआईएमटी संस्थान से सभी विद्यार्थियों ने चण्डी घाट के पास स्पर्श गंगा घाट पर आयोजित ‘एकता उत्सव’ कार्यक्रम में भाग लिया, जिसके दौरान चण्डी घाट से हर की पैडी तक विद्यार्थियों के साथ-साथ संस्थान के शिक्षकों पंकज चौधरी, आशीष कुमार, उमिषा, मितांशी, प्रियंका, प्रशांत कुमार, आयुष आदि ने मैराथन मेें भाग लिया एवं ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के नारे लगाकर एकता के परिचय दिया।


दौड़ में भाग लेने वालें विद्यार्थियों में बी0सी0ए0 प्रथम सेमेस्टर के हिमांशु पाल, देव कौशिक, अमान, शिवा, ईशु, सुरज, अनुष्का राजपुत, वंश कौशिक, पायल, आयुष, अभिषेक कुमार, राज त्रिपाठी., अजय कुमार, मोहित सिंह, उज्जवल बी0बी0ए0 प्रथम वर्ष के पूर्णिमा, सिमरन, हीना, अकांक्षा, अनुराग कटारिया, संजना, खुशी, शिविका, वैशाली, आदित्य, विशाल तथा पॉलिटैक्निक से हर्ष, प्रियांशु, आशुतोष, अनिमेश, शुभम, आर्दश, शंशाक, वरूण, अकाश मिश्रा, राहुल, अंशुल, अभिषेक यादव, प्रिंस, संजय, रिया, दीपांशु, महक, आंचल, अभिषेक कुमार, अंकित, नमन। इस अवसर पर संस्थान महानिदेशक प्रो0 एस0सी0धमीजा, डॉ0 राहुल कुमार, एवं सभी शिक्षकों ने बस को हरी झण्डी दिखा कर संस्थान से विदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!