संजय चोपड़ा ने खाद्य वितरण कमेटी बनाकर गरीबी रेखा वालों को राशन उपलब्ध कराने की सीएम और खाद्य पूर्ति मंत्री से की मांग, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति मंत्रालय द्वारा सस्ता गल्ला सरकारी दुकानों के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के गरीब, कर्मयोगी, मेहनतकश श्रमिक रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के परिवारों को मुफ्त राशन दिए जाने की कार्रवाई को हवा-हवाई बताते हुए मुख्य कार्यालय कंधारी धर्मशाला में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य से संयुक्त रूप से मांग की कि लगभग 04 सप्ताह से जिला पूर्ति अधिकारियों की निगरानी में सस्ते गल्ले की सरकारी दुकानों के माध्यम से गरीबी रेखा में अपना जीवन व्यतीत करते राशन कार्ड धारकों को अनाज नहीं मिल रहा है। विषय की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर जांच के आदेश देते हुए खाद्य सामग्री वितरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मलित कर खाद्य वितरण कमेटी का गठन कर कमेटी की निगरानी में गरीबी रेखा अपने जीवन यापन कर रहे असंगठित क्षेत्र के मजदूर, रिक्शा चालक, श्रमिक कर्मचारी, स्ट्रीट वेंडर्स को खाद्य राशन उपलब्ध कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति मंत्रालय द्वारा आनन-फानन में बगैर सत्यापन के राशन कार्ड धारकों की वैधता समाप्त किया जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा असंगठित क्षेत्र के गरीब श्रमिक, मजदूर रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स राशन लेने के लिए सरकारी दुकानों पर जाते हैं, सरकारी गल्ले के दुकानदार ऑनलाइन अंगूठे का निशान लेते हैं उसके बावजूद भी घंटों मजदूरों को लाइन में लगना पड़ता है फिर भी राशन नहीं मिल रहा है, जोकि निंदनीय दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही जिम्मेदार अधिकारी गरीबी रेखा में जीवन व्यापन करने वाले राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध नहीं कराती है तो जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव किया जाएगा, राशन की हो रही कालाबाजारी के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विभाग अधिकारियों की होगी।

गरीबी रेखा की राशन कार्ड धारकों को समय से राशन दिए जाने की मांग करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में कुंवर सिंह मंडवाल, राजेश खुराना, गोपाल कृष्ण प्रधान, सुंदरलाल राजपूत, आर.एस. रतूड़ी, मनोज कुमार मंडल, राजेंद्र पाल, मोहनलाल, सचिन राजपूत, रमेश कुमार, निरंजन, भरत सिंह, वीरेंद्र कुमार, खुशीराम, त्रिलोक सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!