रोटरी क्लब कनखल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रोटरी क्लब कनखल के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष प्रवीण चावला, सचिव राजीव अरोड़ा, व कार्यक्रम संयोजक प्रदीप तोमर, हरीश छतवानी व समाजसेवी एवं भाजपा नेता नेता डॉ. विशाल गर्ग के संयोजन में होटल जैसमीन एवं लोटस ब्यूटी केयर सिडकुल में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रोटेरियन ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में पुरूषों के साथ महिलाएं भी शामिल रही। रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष प्रवीण चावला एवं सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर, गंगा स्वच्छता अभियान, निःशुल्क चिकित्सा शिविर आदि कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करता है। इसी कड़ी में एक साथ दो स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोटेरियन ने उत्साह से भाग लिया और रक्तदान किया।

समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि धार्मिक नगरी होने के चलते बड़ी संख्या में यात्री हरिद्वार आते हैं। ऐसे में किसी को भी आकस्मिक रूप से रक्त की जरूरत पड़ सकती है। इसके रक्तकोष में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस समय डेंगू का सीजन चल रहा है। मच्छरों के काटने से होने वाले इस रोग के उपचार के लिए भी रक्त की आवश्यकता होती है। इसलिए सभी का दायित्व है कि समय-समय पर रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपके दिए हुए रक्त से किसी के प्राणों की रक्षा हो सके। इससे बड़ा कोई दूसरा पुण्य नहीं है। रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है। इससे शरीर में किसी प्रकार कमजोरी नहीं आती है। शिविर में ब्लड बैंक हरिद्वार व श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की टीम ने रक्त एकत्र किया। डॉ. विशाल गर्ग ने बताया कि दोनो शिविर में 380 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप तोमर ने रक्तदान करने वाले सभी रोटेरियन का आभार जताया। इस अवसर पर हरीश छतवानी, हरपाल सिंह, अनुभव गर्ग, मनोज सुबुद्धि, आशीष सपरा, के.डी. जोशी, पूजा चावला, अनुपमा, नरेश रानी गर्ग, अंजू तोमर, प्रीत शिखा, आर.के. शर्मा, अक्षय अग्रवाल, पुलकित गर्ग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!