रेडक्रॉस सोसाइटी देती है मानवता का महान संदेश -डॉ. नरेश चौधरी।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।


हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से 160 काउंसलर ले रहे हैं प्रशिक्षण।

हरिद्वार। उत्तराखंड के पावन धाम हरिद्वार में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा तीन दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर एवं डीलिंग असिस्टेंट शिक्षा विभाग के शिविर का आयोजन आश्रम में किया जा रहा है। इस शिविर का विधिवत शुभारंभ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मानवता की महान मिसाल है जो दु:ख-संकट की घड़ी में मानवता की सेवा और सहयोग के लिए अपने महान वालंटियर के माध्यम से प्रथम पंक्ति में रहती है। डॉ. चौधरी ने कहा कि ऐसी संस्थाओं से जुड़ना हमारे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य होता है और ऐसे अवसर हमें बड़ी मुश्किल से प्राप्त होते हैं। डॉ. चौधरी ने कहा कि हरियाणा रेडक्रॉस द्वारा हरिद्वार जनपद में ऐसे शिविरों का आयोजन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत तो बनता ही है साथ में हमें नई शिक्षा प्राप्त होती है।

शिविर निदेशक रामाशीष मंडल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए इस तीन दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। मंडल ने कहा कि हरियाणा रेडक्रॉस का हमेशा जरूरतमंदों की सहयोग और सेवा का प्रयास रहता है जिसके लिए समय-समय पर वॉलिंटियर और जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर्स के शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य शाखा द्वारा की जाती है। रामाशीष मंडल ने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से स्वयं सेवकों की तैयारी होती है जोकि किसी भी आपदा या संकट की घड़ी में मानव सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पानीपत की उप जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी ने कहा कि जूनियर रेडक्रॉस धरातल स्तर पर कार्य करने वाली सराहनीय इकाई है और काउंसलर उसके कुशल नेतृत्व का उदाहरण है। सुदेश कुमारी ने कहा कि हर जिले में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि स्कूली विद्यार्थियों के अंदर सहयोग सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी जा सके। सह कैंप निदेशक विनीत गाबा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अधिकारियों और उपस्थित काउंसलर्स का धन्यवाद किया। हरिद्वार जनपद में आयोजित हरियाणा रेडक्रॉस शाखा के इस शिविर में हरियाणा प्रांत के विभिन्न जिलों से 160 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में सभी जिलों से प्रतिभागियों द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों एवं कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। रिसोर्स पर्सन अजय श्योराण ने मंच का संचालन करते हुए स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता की जूनियर रेडक्रॉस शपथ दिलाई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक यादव, रिसोर्स पर्सन ओम प्रकाश गांधी, शशि मेहता, कैथल जिला संयोजक राजा सिंह झींंजर, राजेश मांडव, अंजू शर्मा, दिनेश कुमार, संदीप, डॉक्टर सुशीला सांगवान, प्रवीण थरेजा, सत्यवीर, सुशील कुमार, मोहनलाल, नवीन कुमार सोनी, रीटा देवी, पुरुषोत्तम शर्मा, डॉ. हंसराज गुर्जर, राजेश शर्मा, मुकेश कुमार, रेणुका गर्ग, मीना कुमारी, सहायक राजकुमार परेवा सहित शिक्षा विभाग के डीलिंग असिस्टेंट और जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!