रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने उत्कृष्ठ कार्यो के लिये उत्तराखण्ड राज्य की ओर से “कोरोना वारियर्स” के रूप में किया सम्मानित किया, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में कोरोना काल की प्रथम एवं द्वितीय लहर में कोरोना रोकथाम एवं बचाव हेतु किये गये उत्कृष्ठ कार्यो के लिये उत्तराखण्ड राज्य के तरफ से चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, आपदा प्रबन्धन एवं पुर्नवास, सहकारिता, प्रोटोकॉल तथा जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में प्रो. नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष/रेडक्रॉस सचिव को उत्कृष्ठ एवं समर्पित “कोरोना वारियर्स” के रूप में सम्मानित किया गया।

जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण टास्क था जिसको डॉ. नरेश चौधरी ने पूर्ण मनोयोग एवं कर्मठता से निर्वहन किया। करोना काल की प्रथम एवं द्वितीय लहर तथा वर्तमान में कोविड-19 वैक्शीनेशन में भी डॉ. नरेश चौधरी द्वारा जो समर्पित भावना से जन समाज की सेवा की जा रही है और जिसके लिये उनकी सम्पूर्ण समाज में सराहना हो रही है, उसके लिये डॉ. चौधरी ने जनपद हरिद्वार ही नही बल्कि उत्तराखण्ड राज्य का भी गौरव बढाया है। डॉ. नरेश चौधरी को उत्तराखण्ड राज्य की तरफ से विशेषरूप से एक बडे प्लेटफार्म पर शीघ्र उच्च समान से भी सम्मानित किया जायेगा। इस प्रकार डॉ. धनसिंह रावत ने कहा कि डॉ. चौधरी की तरह उत्कृष्ठ कार्यो के लिये जब किसी अधिकारी/व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है तो अन्य अधिकारियों/व्यक्तियों को भी इससे विशेष प्रेरणा मिलती है, कि वो भी भविष्य में डॉ. नरेश चौधरी जैसे उत्कृष्ठ कार्यो के लिये सम्मान पाने के हकदार हो और सम्मान पाने वाले व्यक्ति को विशेष प्रोत्साहन एवं और अधिक उर्जा मिलती है जिससे वह व्यक्ति और अधिक मेहनत एवं कर्मठता से समाज की सेवा करने के लिये हमेशा तत्पर रहता है। उल्लेखनीय है कि डॉ. नरेश चौधरी को पूर्व में भी तत्कालिन महामहिम राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम, पूर्व महामहिम राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्रीयों, वरिष्ठ मंत्रीयो, वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर सम्मानित किया जा चुका है। उत्तराखण्ड राज्य की तरफ से सम्मान प्राप्त होने पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. सुनील जोशी ने विशेष रूप से डॉ. नरेश चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि इससे उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन हुआ है साथ ही साथ निदेशक, आयुर्वेद एवं यूनानी सेवायें डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी ने भी बधाई देते हुए कहा कि डॉ. नरेश चौधरी को प्राप्त सम्मान से आयुष विभाग भी अपने-आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

जिलाधिकारी विनय शकर पाण्डेय, एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह ने भी डॉ. चौधरी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!