रोशनाबाद पुलिस लाइन में हुआ “पुलिस स्मृति दिवस” का आयोजन, एसएसपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन रोशनाबाद में स्थापित शहीद स्मारक पर “पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम” का आयोजन किया किया किया। उक्त अवसर पर उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार एवं जनपद के अन्य अधिकारी / कर्मचारी गण द्वारा द्वारा शहीदो को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तत्पश्चात सलामी गार्द द्वारा शोक सलामी देकर शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया गया।

दिनांक 01.09.2020 से 31.08.2021 तक की अवधि में उत्तराखण्ड पुलिस के शहीद वीर सपूत :–

1. मुख्य आरक्षी 05 स.पु. मनोज कुमार, जनपद चमोली :–
मुख्य आरक्षी 05 स.पु. मनोज कुमार जनपद चमोली के रैणी में सुरक्षा गार्द में नियुक्त थे। दिनांक 07.02.2021 को रैणी, चमोली में ग्लेशियर टूटने से आयी आपदा में उनकी मृत्यु हो गयी।

2. आरक्षी 10 स.पु. बलवीर गड़िया, जनपद चमोली :–
आरक्षी 10 स.पु. बलवीर गड़िया, जनपद चमोली के रैणी में सुरक्षा गार्द में नियुक्त थे। दिनांक 07.02.2021 को रैणी, चमोली में ग्लेशियर टूटने से आयी आपदा में उनकी मृत्यु हो गयी।

3. आरक्षी 216 ना.पु. जितेन्द्र सिंह, जनपद पौड़ी गढवाल :–
आरक्षी जितेन्द्र सिंह, जनपद पौड़ी गढ़वाल में नियुक्त थे। दिनांक 31.12.2020 को आरक्षी जितेन्द्र सिंह को आवश्यक डाक प्रदान करने हेतु जन देहरादून रवाना किया गया था। जनपद देहरादून से वापस आते समय थाना ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत सातमोड के पास सड़क दुर्घटना में आरक्षी जितेन्द्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिनको थाना ऋषिकेश पुलिस द्वारा एम्स चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहाँ पर दौराने उपचार दिनांक 01.01.2021 को आरक्षी जितेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गयी।

कार्यक्रम में परविन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार, सुश्री रेखा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी लाईन, डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर एवं जनपद के अन्य क्षेत्राधिकारीगणों के साथ जनपद के समस्त कोतवाली / थानों के थाना प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!