कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इसी के तहत गत दिवस उत्तराखण्ड सरकार के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकुल कोविड-19 जम्बो वैक्सीनेशन साइट का भ्रमण कर निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष /इण्डियन रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी को कोविड-19 की प्रथम, द्वितीय लहर एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन में समर्पित भावना से किये गये उत्कृष्ट कार्यों की विशेष सराहना करते हुए मुख्य रूप से सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डॉ. नरेश चौधरी ने हरिद्वार ही नहीं अपितु सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में कोविड-19 में विभिन्न दायित्वों के साथ-साथ जो वैक्सीनेशन में जन समाज की समर्पित सेवा की है उसकी तुलना नहीं की जा सकती। डॉ. नरेश चौधरी हरिद्वार के ही नहीं सम्पूर्ण उत्तराखंड के गौरव हैं जिन्होनें अब तक लाखो लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगवाकर कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित किया है, डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किये गये उत्कृष्ट उल्लेखनीय कार्यो के लिये उत्तराखण्ड शासन सम्मान करते हुए गौरवान्वित है जिसके लिये मैं उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूँ।  

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि ऋषिकुल जम्बो साइट पर इतनी बड़ी तादाद में लाभार्थियों को वैक्सीन लगवाने से अन्य वेक्सीनेशन सेन्टरों और उनमें कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को भी प्रेरणा मिलेगी और हम बहुत शीघ्र कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज़ में भी शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेंगे जिसके लिये डॉ. नरेश चौधरी जैसे समर्पित अधिकारियों को और कड़ी मेहनत करनी होगी तथा कोरोना की तृतीय लहर से समाज के हर नागरिक को सुरक्षित किया जा सकेगा, साथ ही साथ कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिये स्वयं भी जागरूक रहना है तथा जनसमाज को जागरूक करते रहना है। उत्तराखण्ड शासन के सचिव विनोद रतूडी ने भी ऋषिकुल जम्बो साइट पर उत्कृष्ठ व्यवस्थाओं के लिये डॉ. नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए तारीफ की।

कैबिनेट मंत्री के साथ सचिव विनोद रतूडी, अपर सचिव रामविलास यादव, निदेशक डॉ. एच.एस. बावेजा, संजय कुमार श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!