मोनिका चौहान के जनता से किए वादे,विस्थापितों को भूमि का अधिकार दिलाने के लिए करेंगे संघर्ष, जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान का दिलाएंगे मुआवजा, हर दुख दर्द में शामिल होकर कराएंगे मदद


  • हरिद्वार। आदर्श टिहरी नगर सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोनिका चौहान और उनके पति जयंत चौहान ने भारी संख्या में एकत्रित हुए समर्थकों के साथ विस्थापितों को भूमि का मालिकाना अधिकार दिलाने, किसानों की जंगली जानवरों के द्वारा फसलों के नुकसान की भरपाई कराने, सड़कों के साथ मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के नाम पर केतली के चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की।

  • बृहस्पतिवार को समाजसेवी जयंत चौहान ने बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी मोनिका चौहान के चुनाव चिन्ह केतली पर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। वे जनता के बीच में हमेशा रहेंगे और हर किसी के दुख दर्द में शामिल होकर उनका हमेशा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आज अनेकों प्रत्याशी वादे कर रहे हैं, लेकिन पहले निर्वाचित हुए जिला पंचायत सदस्यों ने उनके लिए क्या काम किया, कोई भी बताने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी दो बार जिला पंचायत सदस्य रही और हमेशा क्षेत्र में रहते हुए सड़कें, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाओं के साथ जनता के हर दुख दर्द में शामिल हुए। अब इस क्षेत्र की सेवा का मौका मिला है तो उस पर भी खरा उतरने का काम करेंगे।
    जयंत चौहान ने कहा कि विस्थापितों की सबसे बड़ी समस्या है कि उन्हें आज भी भूमि का अधिकार नहीं मिल सका है, जिससे उन्हें सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने वादा किया कि वे भूमि का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। जनसंपर्क अभियान में क्षेत्र के भारी संख्या में स्थानीय निवासी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!