कांवड़ यात्रा सुरक्षा, बम निरोधक दस्ता और सीमा सुरक्षा बल की टीम ने देर रात और सुबह इन स्थानों पर की चेकिंग, देखें वीडियो…

हरिद्वार। सावन के पवित्र महीने में धर्मनगरी हरिद्वार से चल रही कांवड़ यात्रा पर इंटेलिजेंस द्वारा आतंकी हमले को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद निरंतर मेले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ता और सीमा सुरक्षा बल की टीम सभी सार्वजनिक स्थानों पर दिन-रात संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग कर रही है, देर रात और सुबह बम निरोधक दस्ते ने हरकी पौड़ी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में संबंधी संवेदनशील वस्तुओं को चैक किया। वहीं सीमा सुरक्षा बल की टीम ने बिरला घाट, ललतारों पुल सहित नहर पटरी पर कांवड यात्रा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आतंकी हमले को लेकर जारी किए गए निर्देशों के बाद लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा 24 घंटे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 30 लाख शिवभक्त कांवड लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना हो चुके हैं, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!