जागृति विचार मंच ने स्मैक के खिलाफ किया सत्याग्रह, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शुक्रवार को युवा जागृति विचार मंच द्वारा धर्मनगरी मे प्रचलित स्मैक जैसे घातक नशे के विरुद्ध चौक बाजार झंडा चौक कनखल पर निराहार सत्याग्रह किया गया। सत्याग्रह में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी बंधुओं एवं आमजनमानस ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान व्यापार मंडल एवं व्यापारी वर्ग ने एकजुट होकर कहा कि स्मैक जैसे घातक नशे के विषय में शासन प्रशासन मौन है, शासन और प्रशासन की लापरवाही के कारण धर्मनगरी का युवा नशे की गिरफ्त में बढ़ रहा है इसकी अनदेखी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी, इसलिए स्मैक के विरुद्ध जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करे।

आम जनमानस एवं नागरिकों की ओर से रामकुमार मिश्रा ने कहा कि शासन और प्रशासन की नाकामी के कारण आज धर्मनगरी हरिद्वार के घाट और गलियों में नशा करते युवा हर जगह मिल जाएंगे, यह युवाओं के लिए अभिशाप है। प्रशासन जल्द से जल्द इस जहर को हमारी नगरी से दूर करे अन्यथा मजबूर होकर नागरिकों को सड़क पर आंदोलन करना पड़ेगा।

सत्याग्रह के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए मनीष चौहान ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हमारे शहर का प्रत्येक युवा नशे के विरुद्ध एकजुट होकर धर्मनगरी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प ले। इस दौरान युवाओं का आक्रोश नारेबाजी के माध्यम से देखने को मिला जिसमें भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जय श्रीराम के साथ-साथ “जो करेगा नशे पर चोट, जनता करेगी उसे वोट” जैसे नारों से धरना स्थल गूंज उठा।

निराहार सत्याग्रही विवेक कौशिक, प्रवीण शर्मा, हिमांशु राजपूत, तरुण चौधरी, अंकित शर्मा, राममोहन शर्मा के द्वारा निराहार रहकर सत्याग्रह को पूर्ण किया गया।

इस दौरान रामकुमार मिश्रा, दीपक गोनियाल, प्रवीन भारद्वाज, आकाश शर्मा, निखिल भारद्वाज, आशीष ठाकुर, दुर्गेश वर्मा, विकास प्रधान, सचिन गौतम, रजत त्रिपाठी, सतपाल दास, प्रशांत अभिषेक शर्मा, अतुल कौशिक, करन भारद्वाज, प्रतीक गुप्ता, जयप्रकाश, विवेक मनराल, अर्नव प्रधान, जयंत खन्ना, उज्जवल मालिक, आशु मलिक, अजय बंटी, मनीष चौधरी, संजीवन यादव, सेतवान, मारुति कुमार, उमंग ठाकुर, आयुष कौशिक, राजेंद्र सिंह शास, प्रवीन, लोकेश भारद्वाज, शशांक, गोपी भाई, आशीष, आदित्य शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!