हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ दी तहरीर, दर्ज होगी f.i.r.

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उद्यान अधिकारी वीरपाल सिंह चौहान ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल भूपतवाला क्षेत्र में बारिश के चलते दो पार्कों में बनाई गई दीवार गिर गई थी, जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे थे, बीजेपी के पार्षदों ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए सचिव उत्तम सिंह चौहान का घिराव भी किया था, जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा आरोपी ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।तहरीर में कहां गया है कि हरिद्वार द्वारा अनुबन्ध संख्या-12/2021-22 (उद्यान) के अन्तर्गत भारत माता पुरम कालोनी एवं इन्द्र इन्कलेव पार्क का निमार्ण एवं विकास कार्य किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत् है:

  1. भारत माता पुरम कालोनी स्थित पार्क की बाउण्ड्रीवाल जो पार्क में उत्तर दिशा की ओर निर्मित हवी है. दिनांक 20.08.2022 को क्षतिग्रस्त हुयी है। 2. इन्द्र इन्कलेव पार्क की उत्तर दिशा में निर्मित दीवार दिनांक 20.08.2022 की सांय को क्षतिग्रस्त हो गयी है।

ठेकेदार के द्वारा उक्त निर्मित दीवारों का कार्य लापरवाही एवं निम्न गुणवत्ता से किया गया है, जिस कारण दोनों पार्कों की उत्तर दिशा की दीवारें क्षतिग्रस्त हुयी है, जिस कारण प्रश्नगत् प्रकरण समाचार पत्र दैनिक अखबार के अंक दिनांक 22. 08.2022 में प्रकाशित हुआ है। उक्त दीवारें क्षतिग्रस्त होने के कारण हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की छवि धुमिल हुयी है, जिसका उत्तरदायित्व फर्म मै० प्रमोद कॉन्ट्रेक्टर एण्ड सप्लायर, शॉप नं0-24, बी 12 बी. सेक्टर-34. गौतम बुद्ध नगर, नोएडा. उत्तर प्रदेश का है।

अतः अनुरोध है कि उक्त कार्य हेतु अनुबन्धित फर्म मै० प्रमोद कॉनट्रैक्टर एण्ड सप्लायर, शॉप नं0-24. बी 12 बी. सेक्टर-34, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध उक्त कृत्य के लिये प्रथम सूचना दर्ज कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!