खन्ना नगर गोलीकांड में आया नया मोड़ ,एडवोकेट ने कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र, कोर्ट ने ज्वालापुर पुलिस से मांगी रिपोर्ट, जानिए

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। पिछले दिनों खन्ना नगर में हुए बहुचर्चित गोलीकांड में एक नया मोड़ आ गया है! गोली कांड को लेकर जहाँ पुलिस आरोपियो की गिरफ्तारी व तलाश मे लगी है! वहीं आज एडवोकेट अरूण भदौरिया ने न्यायालय प्रथम जे, एम, हरिद्वार के समक्ष धारा अंतर्गत 156/03 सी आर पी, सी के अंतर्गत प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा कायम कर कार्यवाही की मांग की है!

प्रार्थना पत्र पर संझान लेते हुए न्यायालय ने ज्वालापुर पुलिस से कल तक अपनी रिपोर्ट तलब की है! एडवोकेट अरूण भदौरिया द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में दीपक टंडन ,निवासी खन्ना नगर ,ज्वालापुर, शंका पडिंत निवासी कनखल, गोली उर्फ हृषदीप पुत्र राजकुमार, निवासी अजितेश बिहार, जगजीत पुर कनखल, किशन बजाज निवासी विष्णु घाट, हरिद्वार, अर्जुन( भूरा) निवासी हरकीपौड़ी हरिद्वार, सुमीत कटिरिया जगजीत पुर, गौरब घौष, नितिन शर्मा, दीपू शर्मा, शटरू निवासी कनखल, सागर टण्डन निवासी खन्ना नगर , नवीन व राहुल चौहान निवासी हनुमान घाट तथा दस अंजान व्यक्तियों के नाम से दिंनाक 6/8/2022 को हुए घटना क्रम में कहा गया कि मेरे परिचित विष्णु अरोड़ा अध्यक्ष व्यापार मंडल व नशा विरोधी संगठन के अध्यक्ष हैं! के साथ दीपक टंडन के साथ हुई कहा सुनी बी जे पी के कार्यक्रम में हुई थी! जिसको मौके पर मौजूद लोगो ने शांत करवा दिया था! किंतु दिपक टंडन अपने घर जाकर अपने साथियों को बुला कर षड्यंत्र के तहत दिंनाक 6/8/2022 को 1.30 बजें विष्णु अरोड़ा का छोटा भाई का छोटा कृष्ण अरोड़ा निवासी खन्ना नगर जिसकी कपडे की दुकान हरिद्वार में हैं खाना लेने घर आ रहा था! तो दीपक टंडन जो कि साथियों सहित षंडयंत्रकारियों के षंडयंत्र से बेखबर कृष्ण अरोड़ा को उपरोक्त व्यतियों ने कृष्ण अरोड़ा को बी जे पी के कार्यक्रम में हुई घटना के बिषय में बात करने के नाम पर दीपक अरोड़ा के घर बुलाकर गाली गलौज व मारपीट करनी शुरू कर दी! तभी कृष्ण अरोड़ा के भाई विष्णु अरोड़ा को पडोसी ने मारपीट की जानकारी दी ,विष्णु अरोड़ा जब गली नबर चार में पहुंचा तो पहले से तैयार दिपक टंडन व शंशांक ने अपने हाथ में लिए पिस्टल व किशन बजाज ने लोहे के सरियें से जो लगभग तीन फूट का था तथा हृषदीप ने तलवार से विष्णु अरोड़ा पर पिस्टल व तलवार से जान से मारने की नियत से हमला व फायर किया हमले में विष्णु अरोड़ा बाल बाल बच गया! अन्य लोगो ने हाथ व लाठी डंडो से विष्णु पर हमला किया, विष्णु अरोड़ा किसी तरह वहाँ से जान वचाकर भागा इन लोगों ने आंईदा दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी ,

इन लोगों ने जबरदस्ती कृष्ण अरोड़ा को अपने घर में बंद कल लिया जब मौके पर पहुची पुलिस के आने पर कृष्ण अरोड़ा को छोडा यदि समय पर पुलिस न पहुचती तो वन ये लोग कृष्ण अरोड़ा को जान से मार देतें इन लोगों ने कृष्ण अरोड़ा की स्कूटी जो उसने ढेड माह पुर्व ही 90,000 हजार रूपये की खरिदी थी तोड कर नुकसान कर दिया, विष्णु अरोड़ा जो की नशे के विरुद्ध नशामुक्ति के लिए काम करता है!कि श्रैत्र में नशे का व्यापार न हो इसलिए दुसरा पक्ष उससे रंजिश रखता है।

एडवोकेट अरूण भदौरिया का कहना है कि घटना के अगले दिन 7/8/2022 इस बाबत एक प्रार्थना पत्र दिया था! किंतु ज्वालापुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की रिपोर्ट दर्ज न होने पर एस एस पी को दस्ती प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई! अब उनके द्वारा कोर्ट में वाद दायर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!