बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा, रिटर्निंग अधिकारी ने दिये निर्देश…

हरिद्वार। लोकतंत्र की मजबूती इसी में निहित है कि हर पात्र व्यक्ति अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और लोकतंत्र की खूबसूरती इसमें है कि मतदाता स्वयं बूथ तक पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग कर निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागी बने। बावजूद अधिक आयु, शारीरिक असक्षमता या कोविडजन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के मद्देनजर मतदाता बूथ तक नहीं जा सके तो भारत निर्वाचन आयोग ने उनके लिए अनुपस्थित पोस्टल बैलेट (एपीबी) के रूप में विशेष प्रावधान किए गए हैं।
नगर मजिस्ट्रेट एवं रिटर्निंग अधिकारी 25- विधानसभा श्रीमती कुश्म चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार राज्य निर्वाचन विभाग के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर इसके लिए तैयारियां कर रहा है। आयोग ने इसके लिए टाइम फ्रेम कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस बार 80 से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग दिव्यांग जनों को होम वोटिंग की सुविधा दी है इसके तहत फॉर्म 12डी भर कर प्रस्तुत करना होगा। बूथ लेवल अधिकारी अपने क्षेत्र के ऐसे चिन्हित मतदाताओं को 12डी फॉर्म उपलब्ध कराएंगे तथा भरा हुआ आवेदन प्राप्त कर रिटर्निंग अधिकारी तक पहुंचाएंगे। आवेदनों की जांच के बाद पोस्टल बैलेट जारी किए जाएंगे। मतदाता सूची में उनके नाम के सम्मुख पीबी (पोस्टल बैलेट) अंकित किया जाएगा। इसके पश्चात रूट चार्ट तैयार कर मतदान दलों को होम वोटिंग के लिए भेजा जाएगा। होम वोटिंग के लिए चिन्हित मतदाताओं की सूचना सभी राजनैतिक दलों और मीडिया में सार्वजनिक की जाएगी। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी बूथ स्तर के समान ही होम वोटिंग के लिए भी अपने अभिकर्ता नियुक्त करेंगे, जो होम वोटिंग के दौरान उपस्थित रह सकेंगे। मतदाता चाहे तो 12डी आवेदन नहीं करके सीधे बूथ पर जाकर भी मतदान कर सकते हैं। एक बार आवेदन करने तथा पोस्टल बैलेट जारी हो जाने व मतदाता सूची में पीबी अंकित होने के पश्चात संबंधित मतदाता को बूथ पर आकर मतदान करने का अवसर नहीं मिलेगा। रविवार को इसी क्रम में इस कार्यक्रम कि नोडल शालिनी बलोधी द्वारा श्रीमती चौहान के निर्देशन में फार्म 12डी का वितरण किया गया। बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को इस कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!