कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सरकार का पुतला दहन, अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में फांसी की सजा देने की मांग, देखें वीडियो…

हरिद्वार। उत्तराखंड के दिल दहलाने वाले अंकिता भंडारी मर्डर केस में अब मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी सड़कों पर उतर आई है। शनिवार को हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने इकट्ठा होकर सरकार के विरोध में नारे लगाए। चीला में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद प्रदेश के सभी सामाजिक और राजनीतिक दलों में आक्रोश है। लगातार धरने प्रदर्शन कर प्रदेश भर में अंकिता के हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग की जा रही है। शनिवार को हरिद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अंकिता हत्याकांड से देवभूमि की छवि और भी ज्यादा धूमिल हुई है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि इस मामले में जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए और अंकिता हत्याकांड के जो भी दोषी हो उन्हें जल्द ही फांसी की सजा दी जाए।

प्रदर्शन के दौरान बलजीत सिंह, हाजी रफी खान, बी.एस. तेजियान प्रदेश सचिव, कैलाश प्रधान, दिनेश पुंडीर प्रदेश सचिव, जितेंद्र सिंह महासचिव, शुभम जोशी प्रदेश सचिव आईटी, वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी, राजबीर चौहान, वरिष्ठ नेत्री विमला पांडेय, शुभम अग्रवाल, मनोज सैनी, यशवंत सैनी, तहसीन अंसारी पार्षद, हरद्वारी लाल, ब्रजमोहन बर्थवाल, सत्येंद्र वशिष्ठ, रईस अब्बासी, जितेंद्र चौधरी, करण सिंह राणा, राजेश चौहान, हरिशंकर प्रसाद, एल.एस. रावत, अजय दास महाराज, श्याम सुंदर, जोगिंदर प्रधान, त्रिपाल शर्मा, बी.के. सिन्हा, दीपक कोरी, बलराज डाबड़े, कालूराम, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!