अमित गुप्ता फाउंडेशन ने चलाया अंगदान जागरूकता अभियान, जानिए…

दिल्ली / सुमित यशकल्याण।

दिल्ली। इंडिया हैबिटेट सेंटर के गुलमोहर हॉल में अमित गुप्ता फाउंडेशन द्वारा अंगदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम अमित गुप्ता फाउंडेशन की अध्यक्षा अनासूया गुप्ता और उनके बेटे अभिरुप गुप्ता द्वारा किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में देश के जाने माने डॉ. राजीव सूद, डॉ. सुमित राय, डीसीपी अंकित चौहान, डॉ. सुभाष गुप्ते आदि लोग सम्मिलित हुए। डॉक्टरों ने कहा कि, अंगदान के लिए सरकार विभिन्न तरह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, डॉ. अनिल नायक ने कहा कि, लिवर अंगदान जरूर करें क्योंकि इसके कारण बहुत लोगों की जान चली जाती हैं, डॉक्टरों ने कहा कि जो अंगदान करेगा उसे आगे भविष्य में जरूर प्राथमिकता मिलेगी।
जागरूकता कार्यक्रम में सुमन लता ने कहा कि, 2019 में उनकी लड़की को हेपेटाइटिस ए हो गया था जिस कारण उनकी 08 वर्ष की बिटिया की मौत हो गई थी। जिसके बाद सुमन लता ने अपनी लड़की का अंगदान करने का निर्णय लिया और चेन्नई के 06 वर्ष के बच्चे में अपनी बिटिया का अंग ट्रांसप्लांट के लिए दिया। बच्चा अब 09 साल का हो गया है, अंगदान करने वाली लड़की की मां सुमनलता ने कहा की, जब चेन्नई का बच्चा मुझसे बात करता है और मां कहता है तो मुझे बहुत खुशी होती है ऐसा लगता है कि मेरी बेटी जिंदा है साथ ही सुमन ने कहा कि, हमें समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना है और अंगदान करने के लिए जागरूकता बढ़ानी होगी।

अमित गुप्ता फाउंडेशन की अध्यक्षता अनासूया गुप्ता ने कहा कि देश में कई लाख लोगों की अंगदान ना मिलने कारण जान चली जाती है जिसको लेकर अमित फाउंडेशन तरह-तरह के जागरूकता अभियान चला रहा है जिससे जरूरत वाले व्यक्ति को अंग मिल सके और उसकी जान बच सके। उन्होंने बताया कि अमित गुप्ता जी का देहांत साल 2008 में हुआ था किडनी फेल होने के कारण तभी से उन्होंने यह प्रण लिया और साल 2009 में अमित गुप्ता फाउंडेशन की स्थापना की कि वह अंगदान के लिए जन अभियान शुरू करेंगी। इस मौके पर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक, एडीएम पुनीत पटेल, इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!