पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत पर आप ने आयोजित किया होली मिलन समारोह मनाया जश्न, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार के कनखल स्थित होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होली मिलन समारोह मनाया गया और पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

आप पार्टी की जिला प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने बताया कि आज पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह मनाया जा रहा है इसके साथ ही पंजाब में आप को मिली इतिहासिक जीत पर भी पार्टी जश्न मना रही है। आप पार्टी को जनता स्वीकार्य कर रही है। पिछले 08 से 10 सालों में पार्टी बड़ी मजबूती के साथ उभरी है। दिल्ली की तर्ज़ पर पंजाब में ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया कि जनता अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के मॉडल को पसंद कर रही। उत्तराखण्ड में पार्टी बड़ी मजबूती के साथ लड़ी। प्रदेश में मिली हार की समीक्षा कर मजबूत संगठन तैयार करेगी।

आप नेता संजय सैनी ने कहा कि वह हरिद्वार की जनता का विशेष आभार व्यक्त करते हैं और होली की शुभकामनाएं देते है इतने कम समय मे जनता ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया है वह इसे भुला नही सकते, आगे भी जनता से जुड़े मुद्दों एवम समस्याओं को उठाया जाएगा तथा पार्टी एवम संगठन को सभी के प्रयासों से मिलकर मजबूत बनाने का काम करेंगे।

जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती ने कहा कि पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी और बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ा। जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त थी और परिवर्तन में मूड में थी परंतु फिर भी जनता ने बीजेपी को जनादेश दिया। जो कमियां रही हम उसकी समीक्षा कर मजबूत संगठन तैयार करेंगे और मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार की खामियों को जनता के बीच उजाकर करेंगे। पंजाब की जीत से कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ा है। पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य मॉडल को विकसित कर पूरे देश में बदलाव करेंगे।

इस अवसर पर संजय सैनी, अनिल सती, हेमा भण्डारी, श्रवण गुप्ता, तनुज शर्मा, शिशुपाल सिंह नेगी, रघुवीर सिंह पंवार, संजू नारंग, पवन गुप्ता, अम्बरीष गिरी, गगन वर्मा, गीता देवी, रोशन तांगड़ी, विमी तांगड़ी, किरण कुमार दुबे, आशीष गौर, यशपाल सिंह चौहान, अंकुर बांगड़ी, मयंक गुप्ता, रविंदर कुमार, रोहित कश्यप, अकरम, सतेंद्र कुमार, भरत कुमार, ओ.पी. मिश्रा, एडवोकेट सचिन बेदी, विशाल सैनी, गौतम सैनी, प्रमोद वर्मा, शुगन्धा वर्मा, अजित दुबे, गायत्री देवी, कपिल, मयूर उप्रेती, मिट्ठन लाल, ललित वालिया और दयाराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!