पैनासोनिक लाइफ सोलुशन्स एवं अभिप्रेरणा फाउंडेशन के तत्त्ववधान में लोकार्पण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिबड़ी में पैनासोनिक लाइफ सोलुशन्स एवं अभिप्रेरणा फाउंडेशन के तत्त्ववधान में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम क़ो सम्बोधित करतें हुए सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन पैनासोनिक सौरभ गुप्ता ने कहा कि कंपनी सामाजिक एवं जनोपयोगी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। हमें ख़ुशी है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं तथा विद्यालय क़ो परिवर्तित करने से यह बच्चों क़ो सुविधा देगा जिससे वह पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय सुविधा संपन्न हो गया है। अब यहाँ बच्चे गतिविधि आधारित शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सहयोग से विद्यालय का जो कायाकल्प हुआ है वह ना केवल विद्यालय अपितु जनरेशन का कायाकल्प है।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि विद्यालय स्टाफ पूर्ण मनोयोग से कार्य करें तथा बच्चों क़ो इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने इस कार्य के लिए विद्यालय स्टाफ एवं पैनासोनिक व अभिप्रेरणा फाउंडेशन के पदाधिकारियों क़ो बधाई दी। अभिप्रेरणा फाउंडेशन के चेयरमैन दीपेश प्रसाद ने कहा कि उन्होंने जिले के अन्य विद्यालयों में भी कंपनी के सहयोग से कार्य किया है। इस विद्यालय में बच्चों के लिए कंप्यूटर कक्ष, प्ले-रूम, फर्नीचर, बोलती दीवारें आदि नव प्रयोग किये गए हैं, जिससे बच्चे बेहतर अधिगम कर सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रागिनी गुप्ता ने विद्यालय विकास यात्रा पर प्रकाश डाला तथा सहयोग के लिए सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय की ओर से सहयोग करने वालों का अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम क़ो सीएसआर हेड प्रवीण डेविड, सहायक सीएसआर अजित राम आर्य ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी श्रीमती रमा वैश, श्रीमती नीता राज, श्रीमती सुनीता, तनुज चौहान, मनीष गुप्ता, कुशाग्र शर्मा, श्रीमती सविता, ज्योति, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती परमीत कौर, अवनीश कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, शहजादी, सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ लोकार्पण, दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत आदि की औपचारिकता के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!