केयर नर्सिंग कालेज में नर्सिंग दिवस पर भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। चिन्मय एडवान्स रिसर्च एजुकेशन केयर नर्सिग कॉलेज द्वारा विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर भारतीय परम्पराओ के अनुरूप नर सेवा, नारायण सेवा एवं विश्व कल्याण के उद्देश्य का संकल्प लेते हुए प्रथम बार हिंदी में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की धर्मपत्नी, पंतनगर विश्वविद्यालय की डीन डॉ. अलकनन्दा अशोक, केयर के एमडी आर.के. शर्मा व कॉलेज की निदेशक श्रीमती प्रीतशिखा शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डॉ. अलकनन्दा अशोक, डीन, पंतनगर विश्वविद्यालय।

इस अवसर पर डॉ. अलकनन्दा अशोक ने नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान जिस तरह नर्सिंग स्टाफ ने मानव सेवा की उसे पूरे विश्व ने देखा और सरहाया है। महामारी के समय जब घर के लोग अपनों की देखभाल भी करने से डर रहे थे तब भी नर्सिंग स्टाफ बिना डरे अपने काम को सेवा के रूप में कर रहा था। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नर्सिंग प्रोफेशन चुनने के लिए भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्सिंग एक व्यवसायी कोर्स होने के साथ ही मानव सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है।

आर.के. शर्मा, एमडी, चिन्मय एडवान्स रिसर्च एजुकेशन केयर नर्सिंग कॉलेज।

कॉलेज के एमडी आर.के. शर्मा ने कहा कि रोगियों की सेवा के माध्यम से नारायण सेवा तक का सफर किस तरह पूरा किया जा सकता है, इसका मार्ग स्वामी विवेकानंद ने दिखाया। स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक है। बहन निवेदिता ने स्वामी विवेकानंद से दीक्षा लेकर अपना पूरा जीवन रोगियों की सेवा को समर्पित कर दिया। आज नर्सिंग सेवा के साथ ही आर्थिकी मजबूत करने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग ऐसा विषय है जिसे पढ़कर कोई भी बच्चा बेरोजगार नही रह सकता है। विश्वभर में आज करीब डेढ़ करोड़ नर्सेज की भारी कमी है। मान, सम्मान, सेवा के साथ-साथ नर्सिंग की पढ़ाई ना केवल रोजगार का सबसे बड़ा साधन बन सकती है भारत के लिए बहुमूल्य विदेशी मुद्रा अर्जित कर सेवा, भारतीय संस्कारों से विश्व भर के लिए भारत के सच्चे राजदूतों का काम कर पूरे विश्व के प्रत्येक देश को भारतीय सात्विक मूल्यों से परिचय भी करा सकती हैं और भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि केयर से पासआउट सैकड़ो बच्चे आज देश-विदेश में बड़े-बड़े अस्पतालों में, नर्सिंग संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

निदेशक प्रीतशिखा ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर कालेज में 99 प्रतिशत बेटियों को स्वावलम्बी बनाया जाता है। पढ़ाई के साथ 100 प्रतिशत रोजगार तथा समाज में प्रतिष्ठा से जीने का अवसर केयर कालेज देता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के दूर-दराज इलाको से बड़े ही सामान्य परिवार की बेटियां कालेज से पासआउट होकर अपने पूरे परिवार के जीवन यापन की रीढ़ और समाज में प्रतिष्ठा का कारण हैं ।

इससे पूर्व बीएसी नर्सिंग फाइनल की छात्राओं ने गणपति वंदना के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत केयर कालेज के एमडी राजकुमार शर्मा व डारेक्टर प्रीतशिखा शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की संयोजक प्रख्यात शिक्षाविद ग्लोबल एजुकेशन बोर्ड की सीईओ सिम्मी हॉर्डिंग ने अपना पूरा सहयोग देते हुए केयर से पास आउट हुए बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विदेशों में नौकरी के ढेरों अवसर और विदेशी मुद्रा के रूप में राष्ट्र के लिए अपना योगदान देने के लिए केयर नर्सिंग कॉलेज से जुड़ने का आवाहन किया ।

इस अवसर पर एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉ. मनीष दत्त प्रख्यात सर्जन डॉ. कुलदीप लीलावती हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. ममता त्यागी, मुक्तक हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अंजलि और डॉ. उत्तम चौहान, मां सरस्वती स्कूल के निदेशक अमित चौहान, एंजेल्स एकेडमी की प्रधानाचार्य एवं निदेशक श्रीमती रश्मि चौहान, भास्कर, चेतन घई, पंकज सचदेवा, विनीत वशिष्ठ, निशांत मेहता, आलोक शर्मा, नवीन चौहान, भूपेंद्र चौहान, लोकेश फौजी सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!