पिंक वेंडिंग जोन में आज 18 महिला वेंडरों को मिली दुकान, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्तराखंड सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित किए जाने को लेकर रोड़ी बेलवाला में मुख्यमंत्री महिला सहायता समूह उधमिता योजना, राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार स्थापित हुए पिंक वेंडिंग ज़ोन की लाभार्थी महिलाओं को पिंक वेंडिंग ज़ोन में समाहित किए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के निर्देशन में नगर निगम प्रांगण में पारदर्शिता के साथ लक्की ड्रा निकालकर प्रथम चरण में विकसित कर रही कंपनी को नगद भुगतान करने वाली 18 महिलाओं को दुकानें आवंटित की गई, साथ ही दूसरे चरण में न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के 20 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को भी दुकानें आवंटन के साथ मात्र 50 (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की क्षमता का प्रथम वेंडिंग जोन हुआ पूर्ण।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रोड़ी बेलवाला में महिला स्ट्रीट वेंडर्स को पिंक वेंडिंग जोन के रूप में व्यवसाय करने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा जो सार्थक पहल की गई है उससे सभी पिंक वेंडिंग ज़ोन की लाभार्थी महिलाएं उत्साह में है। उन्होंने कहा कि पिंक वेंडिंग जोन की लाभार्थी महिलाओं की सूची प्रथम चरण में 50 की पूरी की जा चुकी है, जिसमें 18 महिला स्ट्रीट वेंडर्स जिन्होंने नगद भुगतान किया है उनके लकी ड्रा निकाले गए हैं और न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन ललतारो पुल, चंडी चौराहा मार्ग पर स्थित है उसमें भी 50 रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपना व्यापार संचालन करने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा अधिकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिंक वेंडिंग ज़ोन का बाजार अब व्यवसाय के लिए नगर आयुक्त महोदय के निर्देशन में संचालित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे चरण में बैंक लोन की मंजूरी के साथ लक्की ड्रा पिंक वेंडिंग जोन के लिए निकाले जाएंगे।

नगर निगम प्रांगण में मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के निर्देशन में रोड़ी बेलवाला में स्थापित हुए पिंक वेंडिंग जोन व न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के संयुक्त रूप से लक्की ड्रा की अगुवाई करते अधिकारियों में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, परियोजना अधिकारी वेदपाल सिंह, मैनेजर सिटी मेंशन अंकित रमोला, लाभार्थी महिलाओं में कनिका राजपूत, कामिनी मिश्रा, शुभी शर्मा, पूनम शर्मा कमलेश, सुषमा रामदेवी, निशा, प्रीति अग्रवाल, प्रीति देवी, मीनू मित्तल, सीमा चौहान, बृजेश देवी, ममता, मंजू तोमर, सुविधा शर्मा, विजयलक्ष्मी, अनीता गिरी, गौरव गुप्ता, सुषमा देवी, विक्की गुप्ता, श्याम जीत, आशा देवी, रामप्रसाद, सतीश, बालकिशन कश्यप, पंडित मनीष शर्मा, विवेक कुमार, सत्यपाल सिंह, राजाराम, छोटेलाल, अजय जैन, कैलाश चौधरी, अनीश, नितिन चोपड़ा, सुशांत मोतीलाल, श्याम कुमार आदि का लक्की ड्रा निकाला गया, सहयोगी के रुप में राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!