दो दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का व्यापारी नेताओं ने किया स्वागत, जानिए…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

उधमसिंह नगर। रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कुमाऊँ मंडल के दो दिवसीय दौरे के दौरान जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल इत्यादि क्षेत्र के रेड़ी पटरी व स्थानीय संगठनों से जनसंपर्क अभियान के दौरान रुद्रपुर पहुंचने पर लघु व्यापार एसो. के जिलाध्यक्ष गुलशन नारंग, महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा के संयुक्त संयोजन में प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का स्वागत कर उत्तराखंड राज्य में अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को शोषण व उत्पीड़न के विरोध में आगामी 25 मई को एक दिवसीय धरने प्रदर्शन का खुला समर्थन करते हुए रूद्रपुर नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रक्रिया को और तेज गति प्रदान करने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में 25 मई 2016 को रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में स्थानीय निकाय द्वारा सर्वे के उपरांत वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन के रूप में कारोबारी स्थान के साथ स्वरोजगार की अनुमति कारोबार लाइसेंस, परिचय पत्र व बिक्री प्रमाण पत्र दिए जाने के निर्देश किए जा चुके हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को दरकिनार कर अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पादन किया जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित करें के फुटपाथ के कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी हैं।

रुद्रपुर लघु व्यापार एसो. के जिला अध्यक्ष गुलशन नारंग, महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि अरसे से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संरक्षित किए जाने को लेकर संघर्ष किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम रुद्रपुर द्वारा फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार सभी फुटपाथ के कारोबारी, रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का नगर निगम द्वारा पंजीकरण कर चिन्हित किए गए सभी वेंडिंग जोन में स्थापन की कार्रवाई का लक्ष्य निर्धारित किया जाना चाहिए ताकि रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न अनावश्यक रूप से ना हो सके।

रुद्रपुर, पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण में पहुँचने पर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा से संवाद करते लघु व्यापारियों में गुलशन नारंग, महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, गौतम रस्तोगी, प्रेम कोहली, अजीत मंडल, ओमनी सरकार, सुभाष गुप्ता, आकाश पाल, सुभाष रस्तोगी, नन्हे सागर, जमील, महेंद्र सागर, प्रेम कोहली, गिराज सोनू, महिपाल, रमेश, गुड्डू, धर्मेंद्र आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!