प्रदेश व्यापार मंडल की ज्वालापुर इकाई की घोषणा, अध्यक्ष एडवोकेट सागर और पुनीत गोयल बने महामंत्री, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। सोमवार को प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने ज्वालापुर शहर इकाई की घोषणा की जिसमें अध्यक्ष एडवोकेट सागर कुमार, महामंत्री पुनीत गोयल व हरविंदर सिंह ( विक्की ), उपाध्यक्ष अवनीश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष विकास अरोड़ा, सचिव अर्पण ग्रोवर, अमन हंस, सहसचिव हिमांशु वालिया, प्रशांत अरोड़ा, मंत्री नवप्रीत प्रीत सिंह, नोमान अंसारी, अभिषेक सेठी, पियम बब्बर, उपमंत्री नवजोत सिंह, संगठन मंत्री अमित अरोड़ा, अजय सिंह आनेज, सहसंगठन मंत्री चिराग़ शर्मा, सन्नी कुमार, श्याम तेश्वर, मीडिया प्रभारी सौरभ गम्भीर, सहमीडिया प्रभारी अर्पित कुमार, अनमोल भारद्वाज, क़ानूनी सलाहकार अर्पित तुम्बडिया, प्रवक्ता अमित कश्यप को नियुक्त किया गया।

व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि आज व्यापारियों की हालत ख़राब है, कोरोना काल के टूटे हुए व्यापारियों को बचाने के लिए सरकार आगे आकर एक बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करे। चौधरी ने कहा कि आज अन्य व्यापार मण्डल ख़त्म हो गए हैं, पूरे प्रदेश व ज़िले का सबसे बड़ा गैरराजनीतिक व्यापारी संगठन बन गया है और बाक़ी सब व्यापार मण्डल मात्र व्यापारी को अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही अपनी राजनीति की भूख को मिटाने का मंच बन गया है। चौधरी ने कहा कि अब व्यापारी आर-पार की लड़ाई में आ गया है यदि सरकार ने व्यापारियों की अब भी ना सुनी तो व्यापारी के सामने आंदोलन का रास्ता बन गया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष सागर कुमार ने कहा कि जो ज़िम्मेदारी मुझको दी गई है उसका पूरी निष्ठा ने निर्वहन करूँगा और व्यापारियों की आवाज़ ज़ोरदार तरीक़े से उठाई जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति, सुदीश क्षोत्रिय, प्रद्युम्न अग्रवाल, डिस्ट्रीक बार अध्यक्ष कुलवंत चौहान, उपाध्यक्ष अनुराग चौधरी, सुनील प्रजापति, सचिन चौधरी, जगपाल तोमर, संजीव कुमार, क़ाज़ी चाँद, विभाष सिन्हा, मनोज वर्मा, निर्मला चिल्वल, संतोष, पूनम, पुष्पेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!