उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, जानिए कितने परीक्षार्थी देंगे इस बार बोर्ड परीक्षा…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। लगातार दो साल कोरोना तक महामारी के कारण ऑनलाइन समपन्न हुई उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से ऑफ़लाइन मोड में शुरू हो गयी हैं। 28 मार्च से 19 अप्रैल तक चलने वाली इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1333 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं जिनमें लगभग दो लाख 42 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की परीक्षा आज सुबह पहली पारी में सुबह 07.30 बजे से शुरू हो चुकी हैं और इंटरमीडिएट की दूसरी पारी में दोपहर 01.30 बजे से शुरू होंगी। हरिद्वार मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार जिले में 116 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिनमें से 19 केंद्रों को संवेदनशील और 09 केंद्रों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं नकल रोकने के लिए 09 सचल दल गठित किए गए हैं।