कोरोना संक्रमित प्रेग्नेंट महिलाएं और बच्चों के लिए खुशखबरी, जिलाधिकारी ने की विशेष व्यवस्था, आप भी सुनिए।
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। यह खबर विशेष तौर पर कोरोना से संक्रमित प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों के लिए है हरिद्वार जनपद की कोरोना संक्रमित महिलाओं को डिलीवरी के लिए देहरादून रेफर किया जाता था और यहां पर कोई व्यवस्था सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में नहीं थी, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने रुड़की महिला चिकित्सालय में प्रेग्नेंट महिलाओं के इलाज की व्यवस्था कर दी है अब प्रेग्नेंट महिलाओं को देहरादून नहीं जाना पड़ेगा वह अपना इलाज रुड़की अस्पताल में करा सकती हैं।
इसके अलावा कोरोना से संक्रमित महिलाएं और बच्चे बच्चों के लिए भी विशेष पिंक कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है जिसमें महिलाएं और बच्चे कंफर्ट होकर अपना इलाज करा सकते हैं वहां पर महिला स्टाफ की तैनाती की गई है अभी तक महिलाएं कोरोनावायरस होने पर अस्पतालों में इलाज के लिए जाने से हिचकिचाती थी अब उनके लिए अलग से पिंक कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की इस पहल का जनपद वासियों ने स्वागत किया है।