अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी बनाने में गिरफ्तार, दोषी पाने पर इतनी हो सकती है सजा।

हरिद्वार/ तुषार गुप्ता

पोरोनोग्राफी और पोर्नोग्राफिक कंटेंट के मामले में एक्टर शिल्पा शेट्टी के पति कारोबारी राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है ।कुंद्रा के खिलाफ इसी साल फरवरी में पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और उसे ऐप के माध्यम से प्रसारित करने के मामले में केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है।ऐसे मामलों में अक्सर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया जाता है। अगर अदालत आरोपी को दोषी करार देती है, तो उसे कई साल जेल में रहना पड़ सकता है।

पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ न सिर्फ आरोपियों के बयान हैं, बल्कि टेक्नीकल सबूत भी हैं। राज कुंद्रा ने इस इंडस्ट्री में 8-10 करोड़ रुपये का निवेश किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दो एफआईआर फाइल की हैं और इस मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आईटी एक्ट और IPC के तहत सजा

इसके तहत आने वाले मामलों में आईटी (संशोधन) कानून 2008 की धारा 67 (ए) और आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 500, 506 व 509 के तहत सजा का प्रावधान है। जुर्म की गंभीरता के लिहाज से पहली गलती पर पांच साल तक की जेल 10 लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है लेकिन दूसरी बार गलती करने पर जेल की सजा 7 साल तक बढ़ सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!