छावनी परिषद रानीखेत का विशेष स्वच्छता अभियान

रानीखेत (सतीश जोशी):
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छावनी परिषद रानीखेत ने नवनियुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला के नेत्रत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। रानी झील एवं प्रसिद्ध झूला देवी मन्दिर के आस पास सफाई अभियान चलाकर गंदगी व कूड़ा साफ किया गया। सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाली बात ये हुई कि स्वयं छावनी परिषद के सीईओ कुनाल रोहिला झाड़ू लेकर सफाई अभियान हेतु मैदान में उतरे। जिन्हें देखकर सभी परिषद कर्मचारियों ने जोश पूर्वक एक बड़े क्षेत्र की सफाई कर डाली। कार्यभार संभालते ही युवा कुनाल रोहिला एक्शन मोड मे नजर आए। रानी झील की सफाई कर सभी कुड़े को एकत्रित कर निश्चित स्थान पर डाला गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने कहा की छावनी परिषद के क्षेत्रों मे सफाई सहित अन्य समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से समाधान कराया जायेगा ताकि आम जनता को तकलीफ ना हो। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कुड़े को सफाई की गाड़ियों में ही डलवाने की अपील की। इस अवसर पर मनोनीत सदस्य मोहन नेगी, कार्यालय अधीक्षक रमा नेगी, चिकित्साअधिकारी डॉ पवन तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह व चंदन कुमार, राजस्व अधीक्षक राजेंद्र पंत, राजी अधिकारी कमल किशोर, अवर अभियंता गोपाल बिष्ट, गोपाल राम, आदित्य सक्सेना, डी एस राना, अकील अहमद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!