एक बार फिर जाट महासभा पंचपुरी की कमान चौधरी देवपाल सिंह राठी के हाथों में,सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष,जोरदार हुआ स्वागत

हरिद्वार। जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार के चुनाव चौधरी चरण सिंह घाट सिंहद्वार पर चुनाव अधिकारी एडवोकेट सतीश चौधरी एवम उपचुनाव अधिकारी डा० बिक्रम सिंह जी की देख रेख में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए।
सभा का संचालन वीरेंद्र आर्य द्वारा किया गया। वीरेन्द्र आर्य द्वारा उपस्थित जाट महसभा पंचपुरी, हरिद्वार के सभी सदस्यों को चुनाव का एजेंडा पढ़ कर सुनाया गया।
सभा में अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से एक नाम का प्रस्ताव आया ,संचालक द्वार तीन बार पूछा गया कि यदि कोई अध्यक्ष का चुनाव लडना चाहता है अपना नाम दे।
लेकिन किसी नाम का कोई प्रस्ताव नहीं आया।
चौधरी देवपाल सिंह राठी के नाम का प्रस्ताव रविन्द्र आर्य द्वारा रखा गया जिसका समर्थन चौधरी प्रदीप द्वारा किया गया, जिसका सभी ने हाथ उठा कर समर्थन किया।


तत्पश्चात चुनाव अधिकारी एडवोकेट सतीश चौधरी द्वारा चौधरी देवपाल सिंह राठी के नाम जो सभा में रखा गया था उस मोहर लगाते हुए घोषणा कर दी।
सभा के स्वागत में बोलते हुए राजेश प्रधान बहादरपुर जट में कहा कि चौधरी देवपाल सिंह राठी के ऊपर और अधिक जिम्मेदारी आ गई है इस लिए सभी को साथ लेकर चले, जो हमारी साथ नही है उन्हे भी अपनी साथ जोड़े।
राठी जी अनुभवी है मुझे उम्मीद है कि वो अपने अनुभव का लाभ समाज को देगे।


आशू चौधरी ने कहा कि मैं समाज के साथ हु समाज मुझे जो जिम्मेदारी देगा उसका मैं निर्वहन करूंगा ।हमारा सभी का उद्देश्य समाज को संगठित कर उसकी कुरीतियों को दूर करना होना चाहिए।
चौधरी देवपाल सिंह राठी जी ने अपने धन्यवाद संबोधन में कहा की समाज ने जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार की सातवी बार जिम्मेवारी शोपी है मेरी कोशिश होगी कि मैं सभी को साथ लेकर चलुगा किसी को शिकायत का अवसर नही दुगा।
जाट महासभा पंचपुरी, हरिद्वार का बहुत जल्दी गठन कर उसकी घोषणा कर दी जाएगी। राठी जी द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।


बाद में सभी ने माला पहना कर जोर दार स्वागत किया।
सभा में भरी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिनमे चौधरी रकम सिंह,के पी सिंह, प्रवीन, मनीष चौहान,यशपाल सिंह, सुशील प्रधान, राजेंद्र, सुरेंद्र, अंकित,संजय चौधरी,वीरेंद्र सिंह, सतेन्द्र चौधरी, हरपाल सिंह, योगेंद्र राणा, राजकुमार बडगोती , शक्ति, महेंद्र गिल, सिकन्दर,निरंकार,आशीष,धर्मेंद्र उर्फ गुड्डू, प्रदीप चौधरी, खेमचंद, रविंद्र आर्य, दीपक, डा०संजिल, विनीत कुमार,देवेंद्र कुंडू, रविंद्र मालिक, अनिल भास्कर, हर्षवर्धन, आशीष राठी, सत्यदेव राठी, रवि बालियान, अनगपाल बालियान, जीतू राठी, राजीव, डा० दुष्यंत,संजय तालियांन, शरद कुंडू, कविंदर,कुशलवीर, अजय मालिक आदि आदि सम्मलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!