महाशिवरात्रि पर जगजीतपुर पीठ बाजार स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक…

हरिद्वार। महाशिवरात्रि के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिरों में भक्त सुबह तड़के से ही जलाभिषेक करने के लिए जुटे रहे। हरिद्वार के कनखल में जगजीतपुर पीठ बाजार स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। यहां भक्तों की लंबी कतारें लगी और पूरा मंदिर परिसर बोल बम के जयकारों से गुंजायमान रहा। सभी शिव भक्तों ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। आपको बता दें कि आज देशभर में बड़े ही शुभ योग में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। सनातन धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है। इस पर्व पर पूरे दिन व्रत रखते हुए शिव मंदिरों में जलाभिषेक और विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इस दौरान मंदिर संचालक कुलदीप सिंह ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना और उपासना में शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाने की परंपरा है। दरअसल पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब समुद्र मंथन में हलाहल विष निकला था। इस विष के प्रभाव से समूची सृष्टि में प्रलय मच गया था। तब इस विष को शिवजी ने अपने कंठ में धारण कर लिया था। विष के दुष्प्रभाव के कारण शिवजी के शरीर का ताप बहुत अधिक बढ़ गया था, तब शिवजी के शरीर का ताप कम करने के लिए सभी देवताओं ने मिलकर जल और दूध की धारा चढ़ाई थी। इसलिए दूध, दही, शहद और जल से शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है। उन्होंने सभी भक्तों और क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!