शर्मनाक। खेल के मैदान में महिला हॉकी खिलाड़ी ने हॉकी मारकर किया कोलकता की खिलाड़ी को घायल, मैदान में मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

ऋषिकेश। आईडीपीएल खेल मैदान मे ऑल इंडिया महिला हॉकी चैंपियनशिप का हुआ समापन। कोलकता की खिलाड़ी के हाथ पर मारी हॉकी, उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती।
आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों की टीमों के साथ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पौत्री भी पहुंची, कोलकता की टीम से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने।

ऋषिकेश आईडीपीएल खेल मैदान में रविवार को तीन दिवसीय ऑल इंडिया महिला हॉकी टूर्नामेंट का समापन हो गया। लेकिन फाइनल कोलकता और मेरठ के बीच खेला जा रहा था उसी दौरान मेरठ की खिलाड़ी शिवानी ने कोलकता की खिलाड़ी ममता के हाथ में हॉकी मार दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया ममता को, इस तरह की हरकत खेल में ठीक नहीं है। उसके बाद दोनों टीमों को डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया। लेकिन फिर समिति ने फैसला किया दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाए और दोनों को विजेता घोषत किया गया। इस टूर्नामेंट की खास बात यह रही कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पौत्री भी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने यहां पहुंची थी।
यह टूर्नामेंट आईडीपीएल खेल मैदान में स्वर्गीय करमचंद सिंह ग्रेवाल की स्मृति में खेला गया था। चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने विदर्भ ड्रीम चंद्रपुर (महाराष्ट्र), मेरठ की टीम, हापुड़ की टीम, कोलकाता की टीम, बिजनौर की टीम, काशीपुर टीम, हल्द्वानी, हरिद्वार, पंजाब की टीम, देहरादून टीम लोकल आईडीपीएल की टीम के साथ हॉकी स्टिक के जलवा बिखेरने यहां पहुंची थी। सरदार दर्शन सिंह, पार्षद गुरविंदर सिंह गुरी, डीपी रतूड़ी, नीरजा गोयल, त्रिलोक सिंह, वहीद अहमद, दीप शर्मा व्र अन्य रहे मौजूद। लेकिन खेल में खेल भावना बहुत जरुरी है, हिंसा की कोई जगह नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!