माता के नवरात्रों के पहले दिन श्रीराम कथा और महाचंडी यज्ञ का होने जा रहा है आयोजन, चिन्मयानंद बापू गंगा किनारे करेंगे कथा, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर स्थित नमामि गंगे घाट के किनारे श्री रामकथा और महाचंडी यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। विख्यात कथावाचक चिन्मयानंद बापू के मुखारविंद से स्थानीय जनता श्री रामकथा का श्रवण करेंगे। श्यामपुर स्थित अपनी गौशाला में प्रेस वार्ता कर चिन्मयानंद बापू ने बताया कि 26 सितंबर से 04 अक्टूबर तक श्री रामकथा का आयोजन किया जाएगा। 09 दिन तक चलने वाली कथा में कई कैबिनेट मंत्री और अन्य समाजसेवी भी शामिल होंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी श्री रामकथा के आयोजन का निमंत्रण दिया गया है उम्मीद है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी भी श्यामपुर स्थित श्री रामकथा में भाग लेने आएंगे, हालांकि दिन और तारीख के बारे में उन्होंने बताया कि 09 दिन तक कथा चलेगी और इन 09 दिनों में कभी भी मुख्यमंत्री हरिद्वार आ सकते हैं।
चिन्मयानंद बापू ने ये भी कहा कि श्री रामकथा के सुनने और यज्ञ धुएं से कई तरह के वायरस समाप्त होते है। शास्त्रों में भी ऐसा लिखा है। इसलिए प्राचीन समय से सनातन धर्म में यज्ञ अनुष्ठान करने का महत्व है। यही कारण है कि इस बार वो गौशाला में कथा और यज्ञ करने जा रहे है। ताकि भक्ति संगीत और हवन-यज्ञ से वायरस का प्रभाव कम हो सके। इसके साथ ही उन्होंने लंपी वायरस को लेकर संदेह भी व्यक्त किया और लंपी वायरस को मानव जनित वायरस बताया और कहा कि इसके पीछे बड़ी साजिश है क्योंकि केवल देसी नस्ल की गाय ही लंपी वायरस से बीमार हो रही है। इसकी जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!