श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह…

हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि देश भर में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव का माहौल है। प्रत्येक देशवासी को इस दिन बेसब्री से इंतजार था। 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी 2024 को लोगों का इंतजार समाप्त होने के साथ रामराज्य स्थापना का सपना भी साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गौरतलब है कि श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान-नर्मदेश्वर महादेव मंदिर भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। सोमवार 22 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं दोपहर 3:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा। सांयकाल में दीपोत्सव के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर आलोक गिरी महाराज ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन प्रत्येक देवालयों में राम भजन, संगीत आदि का सामूहिक रूप से आयोजन हो और सायंकाल अपने-अपने घरों दीपोत्सव मनाया जाए ऐसी कामना करते हैं। इस दिन करोड़ों राम भक्तों, श्रद्धालुओं और हिमालयवासी ऋषियों, मुनियों, सिद्धों, संतों, यतियों की मनोकामना पूरी होने जा रही है। लगभग पाँच सौ वर्षों से प्रतीक्षारत लोगों का सपना साकार होने जा रहा है। यह सम्पूर्ण जगत के उत्कर्ष का एक ऐतिहासिक एवं निर्णायक अवसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!