श्री गंगासभा अध्यक्ष नितिन गौतम एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज…

हरिद्वार। श्री गंगा सभा के तत्वावधान में हर की पैड़ी पर 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हजारों श्रद्वालुओं के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों संग ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मालवीय द्वीप पर अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके विशव प्रसिद्व हर की पैड़ी पर श्रीगंगा सभा द्वारा भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम तथा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित गंगा सभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज का रोहण किया। इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कई वर्षो तक संघर्ष तथा हजारों बलिदान के बाद मिली आजादी को संजोय कर रखने की आवशयकता है।

महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि 76 वर्ष पहले मिली आजादी के बाद से देश ने काफी तरक्की की है। तरक्की को बनाये रखने तथा देश की मजबूती के लिए हर नागरिक को मिलकर कार्य करना होगा। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा किए गए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम ने वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया तथा बच्चो की सहभागिता से 76 फुट लंबाई का राष्ट्रीय ध्वज मानव श्रृंखला के द्वारा बनाया गया।

इस दौरान श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री सिद्वार्थ चक्रपाणि, समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान, स्वागत सचिव वीरेन्द्र कौशिक, समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक, दलपति पुनीत त्रिपाठी, गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पण्डित, योगेश अल्हड़, अनुराग लिब्बारेड़ी, बाबू राम मिश्र, अभय त्रिपाठी, निर्मल गोस्वामी, संजीव शास्त्री, नवीनमल, विभोर तथा सुधीर मिश्रा सहित गंगा सभा के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्वालु मौजूद रहे। इस मौके पर अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा मालवीय द्वीप पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को पूरी तरह से देशभक्तिमय बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!