बुध पूर्णिमा स्नान पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लाखों ने लगाई हरकी पौड़ी पर आस्था की डुबकी, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। बुध पूर्णिमा पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह से ही हरकी पौड़ी पर बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। बुध पूर्णिमा के दिन भगवान बुध का अवतरण हुआ था इस दिन गंगा स्नान का भी खास महत्व बताया जाता है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए हैं। जाम से बचने के लिए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही सभी दिशाओं से हरिद्वार में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग भी निर्धारित की गई है।

जितेंद्र पाण्डे, तीर्थ पुरोहित।

हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित जितेंद्र जोशी ने बताया कि आज बैसाख पूर्णिमा बुध पूर्णिमा के अवसर पर सुबह तड़के से ही हरकी पौड़ी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं स्नान कर दान-पुण्य, पूजा-पाठ, यज्ञ-अनुष्ठान कर रहे हैं, आज के दिन का विशेष महत्व है, भगवान विष्णु और धन की देवी माता लक्ष्मी का पूजन कर लोग मां गंगा से मोक्ष की कामना करते हैं, आज के दिन लोग अपने पितरों का आह्वान करके पितृ पूजन करते हैं। बैसाख माह में जल दान और छतरी दान का विशेष महत्व है। मां गंगा सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

आशा कुमावत, श्रद्धालु

इस दौरान दूर-दराज से मां गंगा में स्नान करने हरकी पौड़ी पहुंचे श्रद्धालु भी प्रसन्न नजर आए, उन्होंने बताया कि वर्षभर पूर्णिमा के स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं।

अमित, श्रद्धालु।

वहीं हरियाणा से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार हरकी पौड़ी पहुंचे श्रद्धालु अमित का कहना है कि धरती पर जो स्वर्ग है वह यही है, इससे बढ़कर कुछ नहीं सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है, जिंदा स्वर्ग में जाने की अनुभूति हो रही है साथ ही भीड़-भाड़ होने से भाईचारे भी नजर आता है।

स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी, हरिद्वार।

स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के इंतजामात पर हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बैसाखी स्नान को ध्यान में रखते हुए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई है और वाहनों को नियंत्रित करते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश को रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में पहले से ही मौजूद पार्किगों में गाड़ियों को पार्क कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!