जैतो में श्रद्धापूर्वक मनाई गई श्री श्री 1008 संत बाबा मोहनदास और बाबा भरत मुनि की पुण्यतिथि, बैंड-बाजे, पंजाबी भांगड़ा नृत्य और सुंदर झांकियां के साथ निकली शोभायात्रा…

पंजाब। पंजाब के जिला फरीदकोट के जैतो में स्थित डेरा, बाबा मोहनदास जी , उदासीन आश्रम में महंत कमलदास द्वारा श्री श्री 1008 संत बाबा मोहन दास की 26वीं पुण्यतिथि एवं 108 संत बाबा भरत मुनि की 13वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाई गई, इस मौके पर यह तो शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शोभा यात्रा में झांकियां, पंजाबी भांगड़ा डांस और धार्मिक भजन पर झूमते हुए श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने।

शोभा यात्रा का शुभारंभ स्थानीय विधायक अमोलक सिंह ने साधु-संतो के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ नारियल फोड़ कर किया, शोभायात्रा में सबसे आगे महंत कमल दास, महंत दामोदर दास महाराज, डेरा प्रमुख, डेरा सर्व सुख दंडली खुर्द पंजाब, सहित कई वरिष्ठ संत पैदल चलकर लोगो को आशीर्वाद दे रहे थे, उनके पीछे सुंदर सुंदर झांकियां और पंजाबी डांस करती हुई हुई टोलिया चल रही थी, जो सभी का मन मोह रही थी।

शहरवासियों द्वारा पूरे रास्ते में शोभा यात्रा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया, भारी बरसात और उसके बाद सड़कों पर जलभराव भी शोभायात्रा के कदम नहीं रोक सका, आस्था जलभराव पर भारी पड़ती दिखाई दी, रास्ते में जमकर आतिशबाजी हुई, व्यापारी और स्थानीय लोग मीठे चावल, लड्डू प्रसाद बाटते रहे, शोभायात्रा पूरे शहर में निकलने के बाद डेरे पर पहुंचकर संपन्न हुई।

हरिद्वार से यात्रा में शामिल होने पहुंचे समाजसेवी एवं भाजपा नेता भूपेंद्र कुमार ने भी कमलदास महाराज को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद लिया, उनके साथ अशोक अग्रवाल, जगत सहित कई श्रद्धालुओं ने हरिद्वार से डेरा पहुंचकर कमल दास महाराज और दामोदर दास महाराज से आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!