बाबा केदारनाथ के कपाट बंद, बाबा की डोली ऊखीमठ के लिए हुई रवाना, देखें दिव्य वीडियो…

रुद्रप्रयाग। 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस साल रिकॉर्ड श्रद्धालुओं की संख्या के साथ बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए वैदिक मंत्र उच्चारण और पारंपरिक पूजा पाठ के साथ बंद कर दिए गए हैं, इसके साथ ही बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति की डोली ओंकारेश्वर ऊखीमठ मंदिर के लिए रवाना कर दी गई है जो शीतकाल के लिए बाबा केदार का गद्दीस्थल है। इस वर्ष हुई विशाल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड कायम किए हैं, इस बार बाबा केदार धाम में इस साल 19 लाख 60 हजार श्रद्धालुओ ने दर्शन किए हैं। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बाबा केदार धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के मौके पर कहा कि इस साल यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं और नए रिकॉर्ड कायम हुए हैं, उन्होंने बताया कि आज सुबह 4:00 बजे मंदिर की सफाई के बाद पारंपरिक पूजा-अर्चना करके बाबा केदार धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!