प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में ब्रह्मलीन हंसप्रकाश महाराज के निर्वाण दिवस पर संत सम्मेलन का हुआ आयोजन..

हरिद्वार। प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम मे ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर हंसप्रकाश महाराज के एकादश निर्वाण दिवस पर संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। संत सम्मेलन की अध्यक्षता अखाड़ा परिषद अध्यक्ष सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा महंत रवींद्रपुरी महाराज ने किया व संचालन रवि देव शास्त्री व संजीव चौधरी ने किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए संत सम्मेलन के अध्यक्ष व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा कि संतो के संघर्ष का परिणाम है कि आज पाच सौ वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जो राजनेता भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं भगवान उनको सुबुद्धि दे उनका ख़ुद का अस्तित्व मिट जाता है जो भगवान पर सवाल खड़ा करते है पूर्व में कई पार्टियों का हुआ हाल इसको साबित करता है।

समम्मेलन को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन हंसप्रकाश एक महान तपस्वी है उनके पदचिन्हो पर चल कर हम इस आश्रम से धार्मिक कार्य और देश के हित में कार्यक्रम चलते रहेगे उन्होंने कहा कि आज राम मन्दिर का निर्माण देश और धर्म के लिए गौरव का विषय है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा संतो के आशीर्वाद जीवन सफल हो जाता है और सरकार को संतो का आशीर्वाद मिलता रहे तो सरकार ठीक दिशा मे कार्य करती है उन्होंने सभी से निवेदन किया की भगवान राम बाईस जनवरी अपने घर में विधिवत रूप विराजमान होने वाले है उस दिन सभी अपने घरो में दीए जला कर एक और दिवाली मनाए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने कहा की संतो के दर्शन मात्र से ही जीवन उन्नति व विकास के मार्ग पर अग्रसर होने लगाता है

संत सम्मेलन मे में मुख्य रूप से राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश जसवंत सेनी स्वामी ज्ञयान देव महामण्डलेश्वर प्रबिधानन्द महामण्डलेश्वर रामेश्वानन्द ब्रह्मचारी महामण्डलेश्वर हरिचेतनानन्द महामण्डलेश्वर लालितानंद कपिल मुनि बाबा हठयोगी गोविन्ददास ब्रह्मस्वरूप जगदीप मुक़ामी मोहन दास साध्वी प्राची विष्णुदास कोठारी राघवेन्द्र दास कारोबारी गोविन्द दास महामण्डलेश्वर शिवानन्द भगवत् स्वरूप ऋषिश्व्रानन्द योगानन्द कामेश्वरचार्य राज्यमंत्री कैलाश पंत राज्यमंत्री श्यामवीर सेनी पूर्व विधायक संजय गुप्ता डॉ विशाल गर्ग डॉ जीतेन्द्र सिंह जगदीश लाल पाहवा विश्वास सक्सेना दीपिका धिमान रागिनी गुप्ता अरविंद चौधरी पुष्पेंद्र गुप्ता सचिन चाहल आदि अनेक गणमान्य लोगों उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!