प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश है सुरक्षित, दुश्मन करें एक वार तो हम करेंगे दो वार– जे.पी. नडडा ।

हरिद्वार/ तुषार गुप्ता

उत्तराखंड के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रायवाला में पूर्व सैनिकों से संवाद और सम्मान समारोह में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि सैनिक और पूर्व सैनिक राष्ट्र की सुरक्षा के मजबूत और सजग प्रहरी हैं। उन्होंने कहा मोदी सरकार सैनिकों और पूर्व सैनिकों के हित में कई योजनाओं का संचालन कर रही है। जे पी नड्डा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित है। पहले जब सीमा पार से गोलियां चलती थी तो दिल्ली में बैठी सरकार से सेना को पूछना पड़ता था की पड़ोसी मुल्क हम पर गोलीबारी कर रहा है। हम क्या करें, तो दिल्ली में बैठी सरकार का संदेश जाता था की अभी रुको। अभी इंतजार करो। मगर आज मोदी सरकार ने फ़ौज को आदेश दिए है कि सीमा पार से एक गोली चले तो तुम दो गोली चलाओ। सीधे जवाब दो दुश्मनों को। उन्होंने कहा आज फ़ौज को किसी आदेश की आवश्यकता नही है।

उन्होंने कहा सीमा पर मोदी सरकार ने 73 आल वेदर रोड, जो कि 3812 किलोमीटर की है, उसमें लगभग अभी तक 3300 किलोमीटर की सड़कें बनकर तैयार हो चुकी है।श्री नड्डा ने कहा मेक इन इंडिया के तहत आज हम बुलेट प्रूफ जैकेट हम खुद बना रहे है। रक्षा सौदो में दलाली पूरी तरह से मोदी सरकार ने खत्म की है। उन्होंने कहा 1 रैंक 1 पेंशन की मांग 1972 से थी और तब से देश मे कई सरकारे आयी ओर गयी, लेकिन सिर्फ मोदी सरकार ने इस ओर ध्यान दिया, क्योंकि वे एक सैनिक का दर्द समझते है। कारगिल युद्ध के दौरान हुए शहीदों के पार्थिव शरीर को घर तक सम्मान के साथ लाने का काम भी अटल सरकार ने किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा उत्तराखंड देव भूमि के साथ वीर भूमि भी है और उत्तराखंड ने देश को गौरव प्रदान किया है।

उत्तराखंड बहुत छोटा सा राज्य है लेकिन पूरा देश उत्तराखंड को सम्मान से देखता है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जब देश की आन बान शान की बात आती है तो सबसे आगे उत्तराखंड राज्य ही होता है। उन्होंने कहा आज देश की सेना का पराक्रम पूरी दुनिया देख रही है। भारत के वीर सैनिकों ने हर बार दुश्मन देश के सैनिकों का डटकर मुकाबला किया है और उन्हें उनके ही शब्दों में जवाब देने का कार्य किया है। पिछले वर्षों में भारत ने पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके उसे सबक सिखाने का काम किया है जो भारतीय सेना के बहादुरी का सबूत है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर सैनिकों की शहादत और बलिदान की वजह से देश आज अनेक विरोधी ताकतों से सुरक्षित है।

कार्यक्रम में जसवंत सिंह रावत मरणोपरांत महावीर चक्र, हवलदार गजेंद्र सिंह रावत मरणोपरांत अशोक चक्र, हवलदार बहादूर सिंह मरणोपरांत अशोक चक्र, राइफल मैन संजय शाही कीर्ति चक्र, राइफल मैन चंद्र किशोर सेना मैडल, सूबेदार प्रदीप थापा सेना मैडल, लांस नायक विनोद सिंह सेना मेडल और नायक सूबेदार रघुवीर सिंह सेना मैडल का सम्मान किया गया। परिजनों का शाल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संग़ठन श्री अजेय कुमार, राष्ट्रीय मीडिया मुख्य प्रवक्ता श्री अनिल बलूनी, और पूर्व सैनिक ओर सैनिको के परिजन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया,।मनवीर सिंह चौहानप्रदेश मीडिया प्रभारीभाजपा उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!