जनसमस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने निकाला हल्ला बोल मार्च, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार में एनएसयूआई द्वारा युवाओं का हल्ला बोल मार्च का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में युवाओं व स्थानीय निवासियों की जन समस्याओं लेकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई मोहन भंडारी व श्रमिक नेता मुरली मनोहर ने एनएसयूआई का ध्वज दिखाकर हल्ला बोल मार्च को रवाना किया। प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई मोहन भंडारी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उत्तराखंड सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में असफल यही है, आज छात्र बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण सही उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं।

कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष वालिया ने कहा कि सिडकुल में स्थानीय निवासियों को 70 परसेंट रोजगार उपलब्ध कराना सरकार का पहला दायित्व था जिसमें वह असफल साबित हुई है। यह यहां के युवाओं के साथ अत्याचार है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरव शर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार इस प्रदेश के लिए अभिशाप साबित हो रहे हैं, क्षेत्र के युवा व जनता सरकार की गलत नीतियों के कारण जूझ रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनीराम शर्मा, शिवम राणा, अमन गर्ग, अनुज सिंह, राजीव भार्गव, अनुज सिंह, चंद्र शेखर चौधरी, दीपांशु बालियान, सुनील कुमार, वैभव पाल, अजय चौहान, आशुतोष श्रीवास्तव, गौतम कुमार, हाजी साबुद्दीन, वैभव निर्वाल, मोहित त्यागी, अजय चौहान, मोहित देशवाल, नावेद अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!