कल से प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी शुरू करेगी “गांव गांव कांग्रेस” अभियान -अमन गर्ग।

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अमन गर्ग ने बताया कि कॉंग्रेस पार्टी दिनांक 12 नवम्बर, 2021 से 15 नवम्बर, 2021 तक ‘‘गांव गांव कांग्रेस’’ के तहत द्वितीय चरण में प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेशभर में जनजागरण अभियान की शुरुआत गांव-गांव कांग्रेस से होगी। इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेतागण विभिन्न जनपदों में कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही स्व. पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर की सभी विधानसभाओं में न्याय पंचायत स्तर पर ‘‘छात्र-युवा सम्मान समारोहों’’ का आयोजन किया जायेगा। अमन गर्ग ने आगे कहा कि जिसके तहत दिनांक 13 नवम्बर, 2021 को प्रत्येक न्याय पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा रात्रि विश्राम का आयोजन करते हुए 14 नवम्बर, 2021 को पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी का देश के विकास के लिए किये गये योगदान पर गोष्ठी तथा मेधावी छात्रों का सम्मान तथा 15 नवम्बर, 2021 को उसी न्याय पंचायत में प्रातः काल सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।


उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अमन गर्ग ने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर, 2021 को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में विजय संकल्प शंखनाद जनसभा से शुरू करते हुए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों में कार्यक्रमों के साथ-साथ न्याय पंचायत स्तर पर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके तहत दिनांक 12 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव चम्पावत के लोहाघाट एवं  पिथौरागढ मे कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही पिथौरागढ के गांव में हरीश रावत अल्मोड़ा जनपद के केदारबगड, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के खिर्सू, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह चकराता के गदेला एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल के कोड गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। 13 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जनपद बागेश्वर की न्याय पंचायत भराडी के गांव बडैत, हरीश रावत चम्पावत जनपद के दौलाघट, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के पैठाणी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह चकराता एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय नई टिहरी के गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। 14 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जनपद बागेश्वर की न्याय पंचायत चैंरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ ही बच्चो के साथ चर्चा में प्रतिभाग करेंगे, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के राठ महाविद्यालय पैठाणी में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, स्व. पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘‘छात्र-युवा सम्मान समारोह’’ एवं भारत निर्माण में नेहरू की भूमिका पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे तथा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह देहरादून जनपद मेे एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल के पाली गांव में रात्रि विश्राम करेंगे तथा 15 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव कौसानी के अनाशक्ति आश्रम में कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!