लोकसभा चुनाव के निमित्त भाजपा के जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिला बैठक हुई संपन्न…

हरिद्वार। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के निमित्त भाजपा जिला हरिद्वार के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिला बैठक बंधन पैलेस ज्वालापुर में संपन्न हुई।
स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि हम सभी एक राष्ट्रवादी दल के कार्यकर्ता हैं और राष्ट्र को आगे बढ़ाने वाली सरकार एवं संगठन के नेतृत्व में काम कर रहे हैं, हम सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पूरे मनोयोग से जुट कर कमल खिलाने का काम करें और हमारे प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को 05 लाख से अधिक वोटो से ऐतिहासिक जीत दिलवाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करें।
बैठक में लोकसभा हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और बैठक में पहुंचे जिले भर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। बैठक को संबोधित करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यहां बैठा एक-एक कार्यकर्ता अपने आप में नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा पुष्कर सिंह धामी है, आज आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रथम को लेकर काम करने वाली पार्टी है, पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा जिस प्रकार गरीब कल्याण के क्षेत्र से लेकर चंद्रयान तक देश को आगे ले जाने का काम किया है यह ऐतिहासिक है। आज भारत की पहचान विश्व पटल पर एक शक्तिशाली देश के रूप में हुई है, नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंची हैं और गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे भाई बहनों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का सरकार ने काम किया है।
हमारी मातृशक्ति को सम्मान देते हुए मोदी सरकार के द्वारा अनेकों योजनाओं के माध्यम से सशक्त करने का काम किया है। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए कहा कि अपनी सरकार के किए हुए कामों को जनता के बीच लेकर जाएं और इस लोकसभा को रिकॉर्ड मतों से जीताने का काम करें। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा पार्टी की सरकार कार्यकर्ताओं के त्याग के बाद बनी है। कार्यकर्ताओं से वादा करते हुए कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को कोई दिक्कत परेशानी होगी तो मैं आगे चलूंगा, कार्यकर्ता पीछे चलेंगे। त्रिवेंद्र ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एनडीए 400 पार का संकल्प दिलाया। वहीं त्रिवेंद्र ने कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ढूंढने के लिए भटक रही है। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी को वोट डालना है। भाजपा सरकार बना कर सभी को पीएम के 2047 मिशन का हिस्सा बनना है। पीएम के निर्देश  हैं कि सबसे पहले गरीब, महिला, युवाओं और किसान की चिंता करनी है। भाजपा कांग्रेस पार्टी के 366 भ्रष्टाचार जनता के बीच गिना कर सत्ता में पहुंची है। इस कारण भाजपा में भ्रष्टाचार को कोई गुंजाइश नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनी है। पीएम मोदी ने सभी से आह्वान किया है कि अबकी बार भाजपा 370 और एनडीए 400 पार। इस दौरान त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं को 400 पार का संकल्प दिलाया। वहीं त्रिवेंद्र ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा पार्टी सरकार में कार्यकर्ताओं के त्याग से पहुंची है। हमारा प्रथम लक्ष्य राष्ट्र का निर्माण करना है। दावा करते हुए कहा कि इस बार भाजपा सभी रिकॉर्ड तोड देंगी।
प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की धारा 370 हटाई गई, सीएए लागू किया गया। मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हलाला से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति मिली है, तीन तलाक समाप्त हुआ है। महिलाओं को शीर्ष स्थान पर पहुंचने का काम पीएम ने किया है। मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिला है। कोरोना में सरकार ने काम किया है। चंद्रमा, समुद्र के नीचे और धरती के चारों तरफ पीएम के नेतृत्व में विकास दिख रहा हैं।
प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह चुनाव के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। 26 तारीख को कलेक्ट्रेट पहुंच कर पर्चा जमा करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार ने आगामी 31 तारीख तक संगठन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी और कहा कि अगले 01 महीने तक सभी कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए अपने-अपने दायित्व को गंभीरता से ले एवं अपने-अपने दायित्व के अनुसार जनता के बीच जाकर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करें।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बैठक को संबोधित करते हुए पांचों विधानसभाओं से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार ने देश में अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक भी लाभ पहुंचाने का कार्य किया है, हमें बस संपर्क करने की आवश्यकता है हमारा कार्यकर्ता बूथ तक निकले और संपर्क करने का कार्य करें।
जितने कार्यकर्ता आज हरिद्वार जिले के यहां बैठे हैं इतने कार्यकर्ताओं की टीम तो कांग्रेस के पास लोकसभा में भी नहीं है।
आज आप सब की उपस्थिति यह दर्ज कराती है कि हम सब ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन बहुत मजबूत संगठन है इस संगठन की बदौलत ही हम तीसरी बार कमल खिलाने जा रहे हैं, आज से 01 महीने तक हम पूरी मेहनत कर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यहां बैठे सभी कार्यकर्ताओं को मैं नमन करता हूं इन कार्यकर्ताओं के भरोसे आज मैं सम्मानित मंच को आश्वासन देता हूं कि रानीपुर विधानसभा पिछले चुनाव की भांति इस बार भी 40000 से अधिक वोट दिलवाकर बढ़त दिलाने का काम करेगी।
रानीपुर विधानसभा का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां की चर्चा कर भाजपा को वोट दिलाने का काम करेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने मंच को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र से तो निरंतर वोट पड़ेगा ही पड़ेगा किंतु इस बार गांव की एक-एक गली से कमल खिलाने का काम करेंगे और हरिद्वार में कमल खिलाकर मोदी जी को देने का काम करेंगे।
पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज्वालापुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो की संगठन को दिन-रात मजबूत करने का काम करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक ले जाने का निरंतर कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन जिला संयोजक जयपाल सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मयंक गुप्ता, राकेश राजपूत, योगेश चौहान, देवी सिंह राणा, अनिल अरोड़ा, आदेश सैनी, सुशील चौहान, अमरीश गर्ग, अनु कक्कड़, चंदन चौहान, संजय सहगल, विकास तिवारी, जितेंद्र चौधरी, लव शर्मा, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, नकली राम सैनी, डॉ. प्रदीप कुमार, विक्रम भुल्लर, मनीष कुमार, राजेश शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नय्यर, मोहित शर्मा, नागेंद्र राणा, कैलाश भंडारी, सीमा चौहान, अमित राज, रीता सैनी, पवन राठौड़, अरविंद अग्रवाल, नेपाल सिंह, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव, प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, रजनी वर्मा, आकाश चौहान, संजीव पुंडीर, अभिनव चौहान, राजवीर कलानिया, प्रिंस लाहोट, निर्मल सिंह, सुनील अग्रवाल गुड्डू, अभिनंदन गुप्ता, बिशनपाल कश्यप, ऋषि पाल सिंह, अमरीश सैनी, आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान, सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, अरुण आर्य, गौरव पुंडीर, सचिन निश्चित, विकल राठी, सुमित कर्नवाल, नितिन चौहान, दीपांशु शर्मा, कमल प्रधान, विपिन शर्मा, एजाज अहमद, सचिन बेनीवाल, एडवोकेट राजकुमार, चमन चौहान, मनोज पारलिया, हंसराज कटारिया, संदीप राठी, मनीराम, दीपिका राठौड़, डॉ. अश्विनी चौहान, पारुल चौहान, कमला जोशी, कमल जोरा, पूनम चौहान, अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!