कांग्रेस। ज्वालापुर सीट से छटनी के बाद बना 04 दावेदारों का पैनल, सतीश दाबडे नंबर 01 दावेदार, सूत्र…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। चुनावों में दावेदारी कर रहे दावेदारों की किस्मत का फैसला करने के लिए आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की गई थी। कुछ दिन पहले हरिद्वार के सैनी आश्रम में जनपद के सभी 11 विधानसभाओं के दावेदारों ने अपने इंटरव्यू दिए थे। हर विधानसभा से कई-कई दावेदारों ने बढ़-चढ़कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी। नामों की छटनी करने और प्रत्याशी को तलाशने के लिए चार-पांच नामों का एक पैनल तैयार किया जा रहा है।

ज्वालापुर विधानसभा सीट से 21 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट सतीश दाबड़े इस सीट पर सबसे प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने 21 दावेदारों में से 04 नामों को छांटकर एक पैनल तैयार किया है। जिसमें सबसे पहले सतीश दाबड़े का नाम है। उसके बाद दूसरे नंबर पर बालेश्वर सिंह, तीसरे नंबर पर एसपी सिंह इंजीनियर और चौथे नंबर पर रवि बहादुर का नाम है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही इन चारों प्रत्याशियों को दिल्ली बुलाकर एक बार फिर इंटरव्यू किया जाएगा और फिर एक नाम फाईनल प्रत्याशी के तौर पर हाईकमान घोषित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!