मंत्री स्वर्गीय चंदन रामदास के आकस्मिक निधन पर की गई शोक सभा…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय चंदन रामदास के आकस्मिक निधन पर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें जिले भर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय चंदन राम दास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार प्रकट किए।

भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि आदरणीय चंदन राम दास जी अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश के एक लोकप्रिय जन नेता थे जिस प्रकार उन्होंने अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति की चिंता स्वयं करते हुए समाज को एक ऊर्जावान दशा और दिशा दी है। उनके कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों हमेशा हम सबको याद रहेंगे। चंदन राम दास जी का जन्म 10 अगस्त 1957 में हुआ वह लगातार बागेश्वर विधानसभा सुरक्षित सीट से 04 बार विधायक रहे। संदीप गोयल ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे एवं अपूरणीय क्षति सहन करने की परिवार को शक्ति प्रदान करें।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि स्वर्गीय चंदन रामदास जी राजनीतिक कैरियर 1980 में शुरू हुआ वह 1997 में नगर पालिका बागेश्वर के निर्दलीय अध्यक्ष बने इससे पूर्व एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में बीए प्रथम में निर्विरोध संयुक्त सचिव बने 1980 से राजनीति जीवन की शुरुआत की वह अपने क्षेत्र के लोकप्रिय नेता के साथ-साथ कद्दावर नेताओं मे गिने जाते थे कार्यकर्ताओं के प्रति उनका सरल स्वभाव एवं निरंतर मार्गदर्शन करते रहते थे।

शोक सभा में उपस्थित रहे जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, नगर निगम पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, निर्मल सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, रजनी वर्मा, मोहित वर्मा, आलोक द्विवेदी, मनोज शर्मा, विक्रम भुल्लर, नेत्रपाल चौहान, अमरीश सैनी, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, एजाज हसन, गौरव पुंडीर, सचिन निषिद्ध, अश्वनी कुमार, विशाल मुखिया, लक्ष्मण नगर, विपिन चौधरी, संदीप प्रजापति, किशोर कुमार आदि ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!