बीजेपी का कल संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, जानिए कार्यक्रम…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। भाजपा द्वारा 30 मई से 30 जून तक आयोजित हो रहे महा जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों की कड़ी में कल दिनांक 11 जून को हरिद्वार विधानसभा में होने वाले संयुक्त मोर्चा सम्मेलन की तैयारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सम्मेलन के संयोजक विकास तिवारी ने बताया कल दिनांक 11 जून को दोपहर 3:00 बजे शुभारंभ बैंकट हॉल में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल भी उपस्थित रहेंगे बैठक में हरिद्वार विधानसभा के सातों मोर्चों जिनमें भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी और हरिद्वार विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष जिनमें तरुण नैय्यर, हीरा सिंह बिष्ट, राजेश शर्मा सहित मंडल और मोर्चा महामंत्री और पदाधिकारी सम्मिलित रहे। बैठक में बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना में मृत रेलयात्रियों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार के सुशासन और जनकल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा पूरे देश में महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से एक महीने तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी से सक्रिय सहभागिता निभाते हुए बूथ के प्रत्येक व्यक्ति तक केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दिए गए दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि इस विधानसभा में आयोजित होने वाले महा जनसंपर्क अभियान के लिए सभी मंडलों की कार्यसमिति बैठक संपन्न हो चुकी है और सभी कार्यक्रमों के लिए विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर उनको दायित्व सौंपे गए हैं।
बैठक में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम माकन, छवि त्यागी, मृदुला शास्त्री, सिंघल, तुषांक भट्ट, सचिन बेनीवाल, आकाश चौहान, धीरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!