रानीपुर विधानसभा का ज्वालापुर में हुआ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन…

हरिद्वार। गुरुवार को रानीपुर विधानसभा में पांडेवाला ज्वालापुर स्थित बैंकट हॉल में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व में शिवालिकनगर नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लड़े उपेंद्र शर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस, भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने समर्थकों के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आस्था प्रकट करते हुए भाजपा ज्वाइन की। पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भाजपा का पटका पहनाकर सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को बदलकर रख दिया है। गरीबों को नि:शुल्क राशन, आवास, घर-घर पेयजल योजना की आपूर्ति, किसानों को सम्मान निधि जैसी सैकड़ो कल्याणकारी योजनाऐं समाज के हर वर्ग के लिए चलाई जा रही हैं तथा धरातल तक उनका ठीक से क्रियान्वयन भी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देशवासी गौरव का अनुभव करते हैं। जहां एक और जम्मू कश्मीर में धारा 370 जैसा कलंक हटाया गया है वहीं 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है।

रानीपुर विधानसभा चुनाव संयोजक विधायक आदेश चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंच रहा है। आम जनमानस भी मानता है कि देश की लगातार प्रगति के लिए भाजपा का भारी बहुमत से सरकार में आना अति आवश्यक है। पूरी दुनिया में जहां एक और देश का मान सम्मान बढा है वहीं वैश्विक स्तर के मामलों में पूरी दुनिया ने भारत के कुशल नेतृत्व को स्वीकार भी किया है। हरिद्वार के इस आम चुनाव में विपक्ष की मुद्दा विहीन राजनीति के कारण भाजपा की बडी जीत तय है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, उपाध्यक्ष लव शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीता चमोली, रानीपुर विधानसभा प्रभारी अनिल अरोड़ा, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, लोकसभा विस्तारक राजेन्द्र व्यास, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, मोहित शर्मा, कैलाश भंडारी, मुनीश पाल, अभिनंदन गुप्ता, उज्ज्वल पंडित, अतुल वशिष्ठ, नेत्रपाल चौहान, रजनी वर्मा, चमन चौहान, संदीप राठी सहित सभी मोर्चा अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष,बूथ प्रभारी उपस्थित रहे।

भाजपा मे शामिल हुए…
भीम आर्मी के आफताब अंसारी, मुनीर अंसारी, तनवीर अंसारी, अमित बेनीवाल, समीर, शोएब अंसारी, संजीव, सचिन सागर, दानिश अंसारी तथा कांग्रेस के सतवीर चौधरी, अरविंद कुमार, जयदेवरिया, रविंद्र सिंह, अमित कुमार, राजू सिंह, एडवोकेट संदीप कुमार, अरुण कुमार, राम कुमार प्रधान, सोनू कुमार, एडवोकेट गुरमीत सिंह, महावीर सिंह, डॉक्टर संदीप सैनी, मैनपाल बालियान, प्रदीप कुमार, सोमपाल सिंह, संदीप कुमार, कमल सिंह, कृष्णपाल प्रधान, सचिन कुमार, जसवीर सागर, संजय बिष्ट ने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!