चुनाव से पहले हरीश रावत ने आंगनबाड़ी, आशा और भोजन माताओं से किया यह बड़ा वादा, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी, आशा और भोजन माताओं से वादा किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है आंगनबाड़ी की बहनों, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी की बहनो, आप निराश न हों। 5 साल के संघर्ष के बाद आपको जो कुछ दिया गया है, वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। क्योंकि 5 सालों के अंदर इतनी तो महंगाई बढ़ गई है। हमारा आपसे वादा है, चाहे आप हों, चाहे #आशा की बहनें हों, चाहे #भोजन_माताएं हों जो ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की रीड़ की हड्डी हैं, हम उन सबका ख्याल करेंगे। मैं जानता हूंँ राज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मगर मैं यह भी जानता हूंँ आपको जो कुछ दिया जा रहा है, वो आपसे लिए जा रहे काम के एवज में बहुत कम है। कल #कांग्रेस आएगी, कांग्रेस आपके लिये यथासंभव साधन जुटाकर आपकी भावनाओं का सम्मान करेगी। जितना हमने 3 साल में किया, भाजपा तो 5 साल में भी उतना नहीं कर पाई और उल्टा यदि महंगाई में हुई वृद्धि को ध्यान में रखकर के मानदेय की वृद्धि की तुलना करें तो लगभग शून्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!