आंखों का काज़ल चुराने वाले चोर गिरफ़्तार, 50 लाख़ का काज़ल बरामद, जानिए मामला, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी से बीती 25 मई की रात्रि को आईकॉनिक काजल की 14 पेटी चोरी हो गई थी, जिनकी कीमत लगभग 5180000 बताई जा रही। कंपनी में हुई चोरी के बाद 30 मई को विक्रम सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह हाल निवासी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी द्वारा सिडकुल थाने में तहरीर दे कर चोरी की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक / एसएसपी हरिद्वार।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में हुई घटना के बाद एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा बीती 31 मई को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि हिन्दुस्तान यूनीलिवर कम्पनी सिडकुल में जिन लडकों द्वारा चोरी की थी उनमें से 04 लड़के 02 पेटियों को अपने साथ लेकर डैन्सो चौक के पास से पैदल-पैदल रावली महदूद की तरफ जा रहे है। मुखबिर की सूचना के बताये अनुसार 04 लडको को डैन्सो चौक से 50 मीटर पहले रावली महदूद जाने वाले रास्ते पर पकड़ लिया गया। तलाशी पर बहादुर उर्फ अक्खन तथा अभिजीत से एक-एक पेटी आईकॉनिक काजल सीएलडी की बरामद की गयी। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि 22 मई की रात को हिन्दुस्तान यूनीलिवर कम्पनी सिडकुल से कम्पनी के पीछे की लोहे की जाली को तोड़कर कम्पनी के अन्दर घुसकर चोरी की थी जिसमें से 03 पेटी आईकोनिक काजल सीएलडी की को सबने मिलकर अलग-अलग लोगों को बेच दिया था और बरामद रकम बेची हुई पेटियों की हैं। अभियुक्तगणों को मुकदमा उपरोक्त की अपराध की धाराओं में गिरप्तार किया गया तथा अभियुक्त बहादुर ने बताया कि आईकोनिक कागज की कीमत बहुत ज्यादा है। जिस कारण सबने मिलकर 09 पेटियां अपने साले अंकित के घर दहिया की मण्डावाली मंगलौर में घर में छिपा कर रखी है, अभियुक्त गणों की निशानदेही पर 09 पेटियों को ग्राम दहिया की मण्डावाली मंगलौर से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जिनकी आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!