कमांडेंट ने सपत्नीक किया रक्त दान, महिलाओं और जवानों ने भी की भागीदारी

हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी में मेडिकल कैम्प एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। जहाॅं उक्त मेडिकल कैम्प 40वीं वाहिनी पीएसी, सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार, उत्तराखण्ड रेलवेज हरिद्वार, आतंकवाद निरोधी दस्ता हरिद्वार के कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य सम्बन्धित विभिन्न जाँचों के लिए लगाया गया वहीं रक्तदान शिविर स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने वाले कार्मिकों एवं परिवारजनों हेतु लगाया गया।

डाॅ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्षा उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसीएशन (उपवा) की प्रेरणा से श्रीमती आभा ददनपाल अध्यक्षा उपवा 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार के पर्यवेक्षण में उक्त निःशुल्क मेडिकल कैप का आयोजन किया गया।

मेडिकल कैम्प में कैलाश अस्पताल, डाॅ0 लाल पैथौलाॅजी लैब, टुरेन्ट फार्मा एवं स्वामी राम हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रान्ट बल्ड बैंक से आये चिकित्सकों एवं फार्मेसिस्ट की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कैलाश अस्पताल से आयी टीम द्वारा कार्मिकों एवं अनके परिवारजनों द्वारा का ई0सी0जी0, बी0पी0, आॅक्सीजन लेवल, पल्स रेट एवं शुगर की निःशुल्क जाँच तथा फिजियोेथैरेपी की गयी। डाॅ0 लालपैथौलाॅजी लैब द्वारा कैम्प मे विशेष छूट के साथ बेहद कम दामों में रक्त सम्बन्धित समस्त जाँचें किये जाने की सुविधा दी गयी। इसके अलावा टुरेन्ट फार्मा से आयी टीम के द्वारा लोगों की हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा सम्बन्धित जाँचें निःशुल्क की गयी। उक्त मेडिकल कैम्प में उपलब्ध सुविधाओं का कुल 343 कार्मिकों एवं परिवारजनों द्वारा लाभ उठाया गया।

कैम्प में हिमालयन ब्लड बैंक के द्वारा एक स्वैच्छिक रक्त दान शिविर भी लगाया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम श्री ददनपाल, सेनानायक 40वीं वाहिनी PAC एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आभा ददनपाल ने रक्तदान करके किया। सेनानायक एवं उनकी पत्नी से प्रेरित होकर सभी शाखाओं के कार्मिकों एवं प्रशिक्षुओं के द्वारा भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

रक्त दान शिविर मे 40वीं वाहिनी पीएसी, ए0टी0सी0 हरिद्वार, जी0आर0पी0 हरिद्वार, ए0टी0एस0 हरिद्वार, 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 तथा ए0टी0सी0 हरिद्वार मे प्रचलित हेड कांन्सटेबल पदोन्नति प्रशिक्षण के प्रशिक्षुआंे के द्वारा स्वेच्छा से रक्त दान किया गया, जिसमें 07 महिला कार्मिक भी सम्मिलित रही। स्वैच्छिक रक्त दान शिविर के माध्यम से कुल 90 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

उक्त आयोजन में कैलाश अस्पताल से डाॅ0 अमित कुमार सिंह न्यूरोसर्जन, डाॅ0 शान्तनु पाटिल बालराग विशेषज्ञ, डाॅ0 अंजली शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ, डाॅ0 मनोज सैनी अस्थि रोग विशेषज्ञ, डाॅ0 गौरव गुलाटी फिजियोथेरेपिस्ट, श्री नितिन शर्मा एवं हेमन्त त्यागी टीम मैनेजर, हिमालयन ब्लड बैंक से डाॅ0 के0 सी0 जोशी पी0आर0ओ0, डाॅ0 दृष्टि, डाॅ0 हिमानी, श्री रोविन सिंह लेब टेक्नीशियन, श्री हिमान्शू सहायक लेब टेक्नीशियन, टूरेन्ट फार्मा से श्री भरत अग्रवाल एवं श्री मनीष कुमार, डाॅ0 लालपैथौलाॅजी लैब से प्रशान्त कुमार चैहान एरिया मैनेजर आदि द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर उक्त शिविर को सफल एंव उपयोगी बनाया गया।

मेडिकल कैम्प में श्री ददन पाल सेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार द्वारा अपने मार्गदर्शन मे कैम्प सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें करायी गयी। श्री सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0, हरिद्वार, सुश्री अरूणा भारती उपप्रधानाचार्य ए0टी0सी0 हरिद्वार, श्री कमलेश पंत सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, श्री मोहन लाल पुलिस उपाधिक्षक ए0टी0सी, श्री राजपाल सिंह रावत शिविरपाल 40वीं वाहिनी, श्री संदीप सिंह नेगी एच0डी0आई0 ए0टी0सी, श्री विनोद गौड आर0आई0 प्रशिक्षण केंन्द्र 40वीं वाहिनी पी0ए0सी, श्री सुरेश संकलानी आर0आई0 जी0आर0पी0, श्री विक्रम भण्डारी सू0सैन्य सहायक, श्री मनोज नेगी एस0आई0 ए0टी0सी0 आदि अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा भी सक्रिय भागीदारी करते हुये मेडिकल कैम्प एवं रक्तदान शिविर को सुव्यवस्थित रूप से संचालित कराने मे अहम योगदान दिया गया।

अंत मे श्री ददनपाल, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार के द्वारा मेडिकल कैम्प मे सम्मिलित होने वाली समस्त टीमों के चिकित्सकों एंव सहायक स्टाफ का आभार जताया गया। साथ ही साथ जिन कार्मिंको के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे रक्तदान किया गया उनका विशेष रूप धन्यवाद करते हुये जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!