पुलिस टीम ने किया मोटर साईकिल चोर गैंग का भंडाफोड़, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आए 02 अभियुक्त, कब्जे से 12 दोपहिया बरामद…

हरिद्वार/ भगवानपुर। थाना भगवानपुर पर विभिन्न तिथियों में E-F.I.R. के माध्यम से शिकायतकर्ता पंकज कुमार, अभिषेक शर्मा, तनवीर व श्रीनिवास द्वारा स्वंय की मोटर साईकिलों के अलग-अलग स्थानो से चोरी होने के संबंध में क्रमशः मु.अ.सं. 890/23, 16/24, 17/24, 19/24 दर्ज करायी गयी थी।

घटनास्थलों को चिन्हित कर बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने एवं इन घटनाओं से सम्बन्धित गिरोहों को जेल की राह दिखाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों पर देहात एवं सिटी क्षेत्र में विभिन्न टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का असर लगातार नजर आ रहा है। विगत दिनों हरिद्वार पुलिस द्वारा चोरी किए गए कई वाहनों को बरामद करते हुए विभिन्न अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए थाना भगवानपुर क्षेत्र में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार एक्टिव रहकर घटनास्थलों का विश्लेषण करते हुए बुधवार 10 जनवरी को चैंकिग के दौरान दौड़बसी चौक भगवानपुर के पास से 02 संदिग्ध अंकुर त्यागी व अनित उर्फ़ अनिकेत को दो चोरी की मोटर साईकिलों सहित पकड़ा गया।

सघन पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त इन वाहनों को बेचने के लिए सहारनपुर उ.प्र. की ओर ले जा रहे थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने ग्राम चानचक में एक आम के बाग़ मे छिपाकर रखी गई चोरी की अन्य 10 मोटर साईकिलें भी बरामद की। दोनों अभियुक्त साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से मोटर साईकिलें चोरी करते थे और उन्हे सुनसान जगह छिपाकर सौदा होने पर राह चलते लोगों को औने-पौने दामों में बेच देते थे।

अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। शेष बरामदा मो.सा. के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों को जरिये उचित माध्यम अवगत कराया जा रहा है।

विवरण अभियुक्त…
1- अंकुर त्यागी पुत्र विकास त्यागी, नि. ग्राम माठकी झरौली, थाना बेहट, जनपद सहारनपुर, हाल नि. चाँद कॉलोनी, थाना भगवानपुर।
2- अनित उर्फ़ अनिकेत पुत्र सौरण सिंह, नि. ग्राम डेहरा, थाना देवबन्द, जनपद सहारनपुर, हाल नि. चाँद कॉलोनी, थाना भगवानपुर।

बरामद मोटर साइकिलों का विवरण…
1- थाना भगवानपुर क्षेत्र से चोरी मो.सा.- 05
2- मोटर साईकिल स्प्लेंडर प्रो- 01
3- मोटर साईकिल CT100- 01
4- मोटर साईकिल हीरो हौंडा स्प्लेंडर- 03
5- मोटर साईकिल प्लेटिना- 01
6- मोटर साईकिल XCD- 01(कुल 12 मोटर साईकिलें)

पुलिस टीम…
1- SHO भगवानपुर रमेश तनवार।
2- SSI विकास रावत।
3- SI संजय पुनीया।
4- Ad.SI चन्द्रमोहन सिंह।
5- HC गीतम सिंह।
6- HC सुन्दर सिंह।
7- C राजेन्द्र सिंह।
8- C सर्वेजीत सिंह।
9- C उवेदुल्ला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!